Articles by "हिंदी_समाचार"

 बुलढाणा - 10 अप्रैल- कोरोना वायरस का विषय संपूर्ण देश मे बडा गंभीर मुद्दा बना हुआ है जिस से निपटने के लिए शासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है किंतु इस मुसीबत की घडी में भी कुछ लोग जातीय रंग देकर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज मे नफरत और अफवाह फैलाने का काम कर रहे है.बुलढाणा जिले में व्हाट्सएप पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलानेवाले एक डॉक्टर पर रायपुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.हालांकि प्रशासन इस बात से सचेत कर रहा है कि, सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में कोई अफवाह और जातीय भावना को आहत करनेवाली पोस्ट वायरल ना करें.
    बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम रायपुर निवासी डॉक्टर पी.आर.खंडागले ने चार-पांच दिन पहले अपने परिसर के  व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना को लेकर एक विशेष समाज को  जिम्मेदार बताते हुए उनसे किसी प्रकार की वस्तु ना खरिदे ऐसी एक पोस्ट 3 एप्रैल को वायरल किया था. यह पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ जागरूक नागरिक रायपुर पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने पुलिस को डॉ.खंडागले की आपत्तिजनक पोस्ट से अवगत कराया.विशेष धर्म के लोगों के प्रति समाज मे द्वेष फैलाने के इस मामले की गंभीरता को समझते हुए रायपुर पुलिस थाने में पुलिस कांस्टेबल विजय पैठने की शिकायत पर एक खास समाज के प्रति कोरोना को लेकर अफवाह फैलानेवाले आरोपी डॉ.पी.आर.खंडागले के खिलाफ  भादवी की धारा 505(2) तथा आपदा व्यवस्थापन कानून 2005 की कलम 52,54 के तहत 7 अप्रैल को अपराध दर्ज किया गया है.मामले की अधिक जांच थानेदार सुभाष दुधाल के मार्गदर्शन में जारी है.

बुलढाणा - 29 मार्च
देश ही नही पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है.इस वायरस का संसर्ग ना हो इस लिए देशभर को लॉकडाउन कर दिया गया है ऐसे में जीवनावश्यक वस्तु छोड़कर सभी दुकाने एंव कारोबार बंद रखने के कडे निर्देश होने के बाद भी टायर पंक्चर की 2 दुकाने खुली रखनेवाले 2 लोगों पर रापयुर थाने में आज 29 मार्च को अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
    बुलढाणा तहसिल अंतर्गत के ग्राम पिंपलगांव सराय में आज दोपहर के समय रायपुर पुलिस थाने की टीम पीएसआई योगेंद्र मोरे,पुलिस कर्मी विजय हुडेकर, सुरेश मोरे,अमोल गवई आदि गश्त पर थे कि उन्हें ग्राम पिंपलगांव सराय में दोपहर 4 बजे के समय शासन के आदेश का उल्लंघन कर 2 टायर पंक्चर की दुकानें खुली नज़र दोनों दुकान चालकों को पकड़कर रायपुर थाने में लाया गया जहां पीएसआई योगेंद्र मोरे की शिकायत पर आरोपी दुकान चालक संजय भीमराव चौहान (45) व रमेश भीमराव चौहान (40) के खिलाफ धारा 188,269 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.आगे की जांच बिटजमादार यशवंत तायडे कर रहे है.

बुलढाणा - 24 मार्च
सरकारी अनाज की तस्करी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद  चिखली तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ एक गोडाउन पर छापा मारकर करीब 525 कट्टे चावल व गेहूं के पकडे हैं. इस मामले में के बाद अंढेरा पुलिस स्टेशन में अनाज तस्कर के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.
      चिखली के तहसिलदार अजितकुमार येले को 23 मार्च की शाम में गुप्त जानकारी मिली कि ग्राम मेरा खुर्द के पास गुट क्र 36 में संतोष डोंगरदिवे के खेत स्थित जिनिंग की इमारत में सरकारी अनाज की कालाबाज़ारी कर ज़खीरा किया गया है पश्चात तहसीलदार येले ने अपनी टीम गठित कर रात 8:30 बजे के करीब चिखली तहसिल के ग्राम मेरा खुर्द के पास उक्त स्थान पर पहोंचे जहां उन्हें एक मालवाहू वाहन क्र MH 20 BT 3995 नज़र आई जो गेहूं के कट्टों से आधी भरी हुई थी पश्चात जिनिंग का जायज़ा लेने पर वहां गेहूं और चावल के पोतों का जखीरा नज़र आया. रात का अंधेरा हो जाने के कारण टीम वहीं रुकी रही और आज सुबह 8 बजे वहां मौजूद अनाज की गिनती की गई जिसमें 435 कट्टे चावल 180 क्विंटल और 89 कट्टे गेहूं 44 क्विंटल मिले जिसे सील कर दिया गया.इस कार्रवाई में चावल,गेहूं,पोते सीने की मशीन,मालवाहू वाहन इस प्रकार कुल 5 लाख 11 हज़ार का साहित्य जप्त किया गया है.तहसीलदार अजितकुमार येले की शिकायत पर अंढेरा पुलिस थाने में आरोपी मनोज पांडुरंग खेडेकर के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम कज धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.बता दे कि आरोपी मनोज खेडेकर चिखली कृषि उतपन्न बाज़ार समिति में संचालक है और जिसके पिता बुलढाणा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे चुके हैं.

बुलढाणा - 10 मार्च
भयावाह कोरोना वायरस के कारण बुलढाणा जिला प्रशासन ने सैलानी बाबा की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण यहां जलनेवाली राज्य की सबसे बडी होली भी नही जलाई गई और ये 112 वर्षों की परंपरा खंडित हो गई है.
बुलढाणा जिले के ग्राम पिंपलगांव सराय के पास हाजी हज़रत अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा की दरगाह है जहां लाखों की तादाद में हर साल भाविक पहूंचकर अपनी अकीदत पेश करते हैं.बता दे कि सैलानी बाबा की यात्रा का आरंभ होलीका दहन से होता है और इस होलिका दहन में केवल राज्य ही नही बल्कि पूरे देश भर से लाखों भाविक सैलानी में पहूंचते हैं.पडोसी देश चीन के बाद भारत मे भी कोरोना वायरस की चपेट में आए कुछ मरीज़ पाए गए.इस जानलेवा बीमारी के फैलने से पहेले ही उसे रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया तथा बुलढाणा जिलाधिश श्रीमती सुमन चंद्रा रावत ने 5 मार्च को एक आदेश के तहत सैलानी बाबा की यात्रा को स्थगित कर दिया है ताकि सैलानी में भीड इकट्ठा ना होने पाए.भाविकों को सैलानी में पंहुचने से रोकने के लिए सैलानी की तरफ आनेवाले सभी रास्तों पर कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. सैलानी यात्रा में होलिका दहन का सिलसिला पिछले चला आ रहा है.मुजावर परिवार के हातों से होली को अग्नि देकर यात्रा का आरंभ किया जाता किंतु इस वर्ष कोरोना के कारण होली भी नही जलाई गई और 112 वर्षों से जारी होलिका दहन की ये परंपरा इस साल खंडित हो गई है.खास बात तो ये है कि सैलानी की होली में भक्तगण नारियल के साथ अपने शरीर से उतारे हुए कपड़े जलाते है.भक्तो की ये आस्था है कि ऐसा करने से भूत-प्रेत, करनी-कौटाल, जादू-टोना से निजात मिलती है.इस होली में करीब 10 से 12 ट्रक नारियल जलाए जाते है.होलिका दहन में शामिल होने के लिए आए भाविकों को सैलानी में दाखिल नही होने दिया गया जबकि कुछ भक्त 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर सैलानी तो पहोंचे किंतु होली नही जलने के कारण काफी निराश हो गए थे.

बुलढाणा - 23 फरवरी
AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान ने हाल में 100 करोड हिंदुओं पर 15 करोड मुसलमान भारी है,ऐसा विवादित बयान दिया जिस पर काफी बवाल होने के बाद पठान ने माफी भी मांग ली किंतु पठान के विवादित बयान पर अब भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. बुलढाणा जिले के ग्राम जांबुलधाबा में 22 फरवरी को आयोजित शिव छत्रपती जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुलढाणा से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड की जुबान फिसल गई और उन्होंने के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को मुंबई में "खडा फाड" देने की चेतावनी दे दी है.विधायक गायकवाड के इस विवादित भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.इस भाषण का अनुवाद पाठकों के लिए जस का तस पेश है जो इस तरह से है,,,
भाषण का अनुवाद :- मराठी से हिंदी
हमारे घर की शेरनियां बाहर आ गई तो तुम इतना घबरा गए,हम साथ मे आ गए तो क्या करेंगे,मेरा तो वारिस पठान को इतना ही कहना है "देशद्रोही लांडया" अब तक तुमने जितनी महिलाएं घर मे रखे, उन महिलाओं को गुलाम बना कर रखे,उन्हें बाहर नही आने दिया,उन्हें बताया कि मिलिट्री आएगी तुम्हे घर से निकालेगी,तुम्हे इस देश से बाहर करेगी,सब को झूठ बोलकर बाहर लाया और फिर कहा कि 15 करोड मुसलमान 100 करोड हिन्दू पर भारी पडेगा,, ऐसा ही कहा ना,,तू भूल गया वारिस पठान,,,शिवराया का मावला तेरी लाखों की फौज पर 500 मावले भारी है,ये तू भूल गया,,आज भी शिवराया की जमात इस राज्य में जिंदा है,,तू 15 करोड की क्या बात करता है मैं तुझे सोमवार को विधानसभा में मिलता हुँ तू अपनी माँ का लाल होगा तो मुझे वहां बता 15 करोड तुझे खड़ा नही फाड दिया तो मैं मेरे बाप की औलाद नही.

🔹आरोपी
 5 दिन पुलिस कस्टडी में

बुलढाणा- 10 जनवरी

देशभर में चर्चित "हीरा गोल्ड" फ्रॉड मामले में बुलढाणा आर्थिक गुनाह सेल ने मुख्य आरोपी नव्हेरा शेख को कल 9 जनवरी को मुंबई से कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया है.बता दे कि इस कंपनी में देशभर के लाखों लोगों ने करोडो-अरबों में अपनी रकम इन्वेस्ट की हुई है.
      नव्हेरा शेख ने "हीरा गोल्ड" नामक कंपनी के माध्यम से लोगो को व्यापा में अपनी रकम इन्वेस्ट कर मुनाफा देने का झांसा दिया इस मामले में देश के कई राज्यों में नव्हेरा शेख के खिलाफ अपराध दर्ज हुए और पिछले करीब 2 साल से नव्हेरा शेख को विभिन्न इलाकों की पुलिस अपनी हिरासत में ले रही है.वर्ष 2018 में बुलढाणा शहर थाने में भी नव्हेरा शेख के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था जिसकी सुनवाई बुलढाणा की सेशन कोर्ट में जारी थी किंतु नव्हेरा शेख कोर्ट में निरंतर अनुपस्थित  रही जिसका संज्ञान लेते हुए बुलढाणा सेशन कोर्ट ने प्रॉडक्शन वारंट जारी करते हुए आरोपी नव्हेरा शेख को गिरफ्तार करने का आदेश दिया पश्चात बुलढाणा आर्थिक गुनाह इकाई की टीम ने 9 जनवरी को  मुंबई की भायखला महिला जेल से आरोपी को गिरफ्तार कर आज 10 जनवरी को बुलढाणा सेशन कोर्ट के सामने पेश किया जिसे आगामी 5 दिन तक पीसीआर में रवाना कर दिया गया है.मामले की अधिक जांच आर्थिक गुनाह सेल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डी. बी.तडवी कर रहे है.

🔹 वन्यजीव विभाग हुआ सतर्क
🔸 कब खत्म होगी बाघिन की तलाश

 बुलढाणा - 29 दिसंबर

2 सप्ताह पहेले ज्ञानगंगा अभयारण्य से बाहर निकलकर अजंता पर्वतीय श्रृंखला से होते हुए अजंता की गुफाओं तक का सैर-सपाटा कर आखिर सी-1 बाघ वापस ज्ञानगंगा अभयारण्य में लौट आने की जानकारी वन्यजीव विभाग से मिली है.अपने सुरक्षित अधिवास व बाघिन की तलाश में ये 3 वर्षीय नर बाघ अब तक 1700 किलोमीटर से अधिक का प्रवास कर चुका है.इस अभयारण्य में बाघ के वापस लौट आने से अकोला वन्यजीव विभाग के अधिकारियों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है.
         यवतमाल जिले के "टीपेश्वर अभयारण्य" में करीब 3 साल पहेले  "टी-1" नामक एक बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया था. इन शावकों को क्रमशः सी-1, सी-2 और सी-3 ये नाम दिए गए थे.ढाई साल की उम्र में यह बाघ अपनी माँ को छोडकर पडोसी राज्य तेलंगाना के आदिलाबाद के जंगल में चला गया था जो फिर महाराष्ट्र में लौट आया और नांदेड़, हिंगोली, परभणी और वाशिम से होते हुए 5 माह में 13 सौ किलोमीटर की लंबी यात्रा करते हुए 1 दिसेंबर की रात में बुलढाणा जिलों के "ज्ञानगंगा अभयारण्य" में प्रवेश किया.सी-1 इस बाघ को रेडियो कॉलर लगा होने से उसका पीछा वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की टीम निरंतर कर रही है.15 दिन "ज्ञानगंगा अभयारण्य" में इस बाघ ने गुज़ारे जिस से  ये अनुमान लागाया जा रहा था कि अब इसी अभयारण्य को याद बाघ अपना आधिवास क्षेत्र बना लेगा किंतु ये बाघ अभयारण्य बाहर निकल गया और बोरखेड होते हुए बुलढाणा के करीब से गुज़रकर राजुर घाट में जा पहुंचा और बुलढाणा-मलकापुर मार्ग को क्रॉस कर अजंता पर्वत श्रृंखला से होते देवलघाट,पाडली,गिरडा,सवलतबारा जंगल से निकलकर जालना जिले के धावडा और फिर औरंगाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए अजंता की गुफाओं के पास फरदापुर और फिर आगे सोयगांव परिक्षेत्र तक चला गया.इधर-उधर भटकने के बाद इस बाघ ने अपने कदम वापस खींचते हुए जिस रास्ते से गुज़रा था उस से सटकर ही ये बाघ अजंता की पहाड़ियों की सफारी कर 27 दिसेंबर को वापस ज्ञानगंगा अभयारण्य में लौट आया है.बाघ ने अब तक 1700 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करते हुए एक रिकॉर्ड बनाया है.खास बात तो ये है कि इतनी लंबी यात्रा करने के बाद भी कहीं पर बाघ ने किसी मनुष्य पर हमला नही किया है. इस बाघ पर अकोला वन्यजीव विभाग के अधिकारी पूरी तरह से नज़र बनाए हुए हैं.

*कब तक यूँ ही भटकेगा सी-1 बाघ*
जानकारों की माने तो सी-1 बाघ अब पूरी तरह से जवान हो गया है जो संरक्षित अधिवास की बजाय खास तौर पर बाघिन की तलाश में घूम रहा है.अब तक 17 सौ किलोमीटर से अधिक यात्रा इस बाघ की हो गई फिर भी बाघिन नही मिल पाई है. बाघ का वापस ज्ञानगंगा अभयारण्य में वापस लौट आना इस बात के संकेत दे रहे है कि अब वे यहाँ स्थायिक हो सकता है और यदि बाघ इस अभयारण्य में रुक गया तो उसे एक बाघिन की आवश्यकता रहेगी,ऐसे में वन्यजीव विभाग इस दिशा में विचार करते हुए मेलघाट,ताडोबा या फिर अन्य किसी व्यघ्र प्रकल्प से एक बाघिन की व्यवस्था करना चाहिए.

बुलढाणा-(11 दिसेंबर)-विगत 2 साल पहले बुलढाणा शहर पुलिस थाने में दाखिल अपराध की अंतिम सुनवाई में बुलढाणा कोर्ट ने आरोपी को पोक्सो कानून तथा जूनाइल जस्टिस अधिनियम की धाराओं को मद्देनजर रखते हुए आरोपी को 5 साल की सजा तथा 60 हजार रुपए का जुर्माना आज 11 दिसेंबर को ठोंका है.खास बात तो ये है कि आरोपी बुलढाणा के शासकीय निरीक्षण गृह/बालसुधार गृह में बतौर केअर टेकर कार्यरत था जो अपने कर्तव्य को भूल कर लड़कों के साथ ही अनैसर्गिक कृत्य की घटना को अंजाम दे रहा था.
     इस गंभीर मामले की शिकायत बुलढाणा शासकीय निरीक्षण गृह के अधीक्षक भाऊराव निमचंद राठोड ने 7 सितंबर 2017 को बुलढाणा शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमे कहा गया कि,शासकीय निरीक्षण गृह के कर्मी केअर टेकर निवृत्ती बारिकराव राजपूत ने निरीक्षण गृह में रहनेवाले 2 लड़कों के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक के साथ मे अनैसर्गिक संभोग किया है.अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार किया था.बुलढाणा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में 16 लोगों की गवाही दर्ज की गई तथा सरकार पक्ष की तरफ से जिला सरकारी अभियोक्ता एड.वसंत भटकर ने प्रभावी रूप से अपनी बात कोर्ट के सामने पेश करते हुए आरोपी को अधिक सज़ा देने की मांग कोर्ट से की.इस मामले में आज 11 दिसेंबर को प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश
श्री.महेंद्र के.महाजन ने अंतिम निर्णय सुनाते हुए आरोपी को पोक्सो कानून की धारा 9,10 के लिए दोषी मानते हुए 5 साल की सज़ा व 10 हज़ार का जुर्माना तथा ज्वेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत 5 साल की सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना सुनाया है.दोनों सज़ा एकसाथ चलेगी जबकि जुर्माने का भुगतान ना करने पर 1 साल सज़ा आरोपी को भुगतना पडेगी. जुर्माने की रकम में से 25 हज़ार की राशि पीड़ित बालक को देने का फरमान भी दिया गया है.इस मामले की जांच बुलढाणा शहर थाने के पीएसआई मनोज सुरवाडे व व्यंकटराव कवास ने की जबकि कोर्ट में पुलिस कर्मी किशोर कांबले का सहकार्य मिला.

बुलडाणा- 5 डिसेंबर
 संग्रामपुर तालुक्यात सामाजिक क्षेत्रात नेहमी अग्रसर असणारा नाव म्हणजे अभयसिंह मारोडे.अन्याय अत्याचार विरोधात नेहमी लडणाऱ्या या "वॉरिअर" चा वाढदिवस त्यांच्या मित्रांनी असा साजरा केला की तो  प्रशासनाला जागवण्यासाठी आंदोलन ठरला.
    -
आज 5 डिसेंबरला अभयसिंह मारोडे व त्यांच्या लहान मुलगा कबीरचा वाढदिवस असल्याने मारोडे आपली पत्नी सोबत साकाळी शाळेत गेले व त्यांनी कबीरच्या वर्गात पेन्सिल वाटप केली. त्या नंतर हा "वॉरिअर" आपल्या काही मित्रां सोबत संग्रामपूर-वरवट रस्त्यावरील कला व वाणिज्य महाविद्यालय वरवट बकाल समोरील मुख्य रस्त्यावर पडलेले गड्डे बुजविण्याकरिता गेले व श्रमदान करून शक्य तेवढे खड्डे बुजविण्याचा प्रयत्न केला.मग त्याच ठिकाणी "वॉरिअर" च्या मित्रमंडळीने त्यांचा वाढदिवस चक्क खड्यात बसून केक कापून साजरा केला आणि हा अनोखा वाढदिवस संपूर्ण तालुक्यात चर्चेचा विषय ठरला.समाजिक कामात स्वताला झोकुन देणारे लोक आपल्या प्रत्येक कामाने समाजाला काही तरी नवीन शिकवण देत असतात.

बुलढाणा- 5 दिसेंबर
बेटे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगानेवाले पिता की भी पानी मे डूबने से मौत हो गई.ये घटना आज 5 दिसेंबर को ग्राम वरवंड में घटने से पूरा गांव सन्न रहे गया है.
      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम वरवंड निवासी किसान अरुण इंगले अपने 10 वर्षीय पुत्र संघर्ष के साथ आज सुबह काम के लिए अपने खेत मे गए थे.इस समय संघर्ष कुएं में गिर पडा जिसे बचाने के लिए पिता अरुण इंगले ने पानी मे छलांग लगाई किंतु दुर्भाग्यवश पिता-पुत्र दोनों भी पानी मे दुब गए.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामस्थो ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला पर जब तक दोनों की मौत हो गई थी.बिटजमादार इंगले ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया है.बुलढाणा ग्रामीण थाने में मर्ग का मामला दर्ज कर घटना की अधिक जांच पुलिस कर रही है.

बुलढाणा- 5 दिसेंबर
यहां कार्यरत अप्पर जिलाधिश प्रमोदसिंह दुबे को प्रभारी जिलाधीश पद की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने पत्र द्वारा अगले आदेश तक प्रदान की है.
      बुलढाणा जिलाधीश पद पर श्रीमती डॉ. निरुपमा डांगे कार्यरत है जिन्होंने सभी को साथ लेकर अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी अच्छे ढंग से निभाया है.वही अप्पर जिलाधीश पद की ज़िम्मेदारी संभालते हुए प्रमोदसिंह दुबे ने जिले में अवैध रेत माफियाओं पर निरंतर कार्रवाई करते हुए रेत तस्करों में खलबली मचाई हुई है.जिलाधीश श्रीमती डांगे ने "पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स इन मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन जाने के लिए 13 दिसेंबर 2019 से 31 जुलाई 2021 तक अर्थात करीब 20 माह की इस शिक्षा के लिए शासन से अनुमति मांगी थी जिसे शासन ने मंज़ूर कर दिया है.आज श्रीमती डांगे ने संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिलाधीश का पदभार प्रमोदसिंह दुबे को प्रदान किया है.आज जिलाधीश कार्यालय में श्रीमती डांगे को जिले भर के सभी अधिकारी एंव कर्मियों की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई.

बुलढाणा- 4 दिसेंबर
बुलढाणा जिले में अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की लापरवाही के कारण राज्य सरकार के गुटखा बंदी आदेश को ठेंगा बताते हुए बाज़ार में आसानी से गुटखा उपलब्ध है. गत 15 दिन पहले  चिखली शहर के बाबुलॉज चौक इलाके से एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने लाखों रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा था.वहीं फिर आज दुबारा शहर में ट्रांसपोर्ट के जरिये से आ रहे गुटखे के जखीरे पर पुलिस ने नज़र रखकर छापा मारा है.
       
पुलिस द्वारा प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुलिस को प्राप्त जानकारी मिलने पर मंगलवार शाम के समय चिखली के जूना मेहकर रोड स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर अकोला से सामान लेकर आए आयशर मालवाहु वाहन पर छापा मारकर पुलिस ने लाखो के प्रतिबंधित गुटखे पर छापा मार कर पकडा है. उक्त जगह पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत गुटखा लेने के लिए ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर आए ऐपे समेत दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया है. स्थानीय पुलिस ने आयशर ट्रक नंबर MH-30-AB 2257 व ऐपे नंबर MH-21-X 4166 को भी जब्त किया है. खबर लिखे जाने तक चिखली पुलिस स्टेशन के पुलीस निरीक्षक गुलाबराव वाघ के नेतृत्व में पीएसआई सचिन चव्हाण व कर्मचारी अपराध दर्ज करने के प्रक्रिया में व्यस्त थे.फिलहाल ये बात सामने नही आई कि ये गुटखा चिखली में आया है या चिखली के बाहर जा रहा था.ये हकीकत पुलिस जांच में ही सामने आएगी.

बुलढाणा जिले में एक बाप ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बेहोशी की गोली खिलाकर कई बार
बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है.ये घटना उजागर होने के बाद अंढेरा पुलिस थाने में आरोपी पिता के खिलाफ  बलात्कार,पोक्सो कानून के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिखली तहसील अंतर्गत के ग्राम देवलगांव घुबे निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि,वे जब सवा माह की थी तब उसकी माँ की मौत हो गई थी.बाप ने दूसरा ब्याह किया किंतु बाप की शराब की लत के कारण सौतेली मां भी छोडकर चली गई और अब दादी,पिता के साथ रहती है.आर्थिके स्थिति ठीक नही होने से शिक्षा भी छोडना पडी. पीड़िता ने आगे अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,2 माह पूर्व बाप ने सिर दर्द की गोली खिलाई जिस से उसे चक्कर आ कर गिरने लगी तब पिता ने पकड़ कर अपनी खटिया पर ले जा कर कपडे उतारकर गंदी हरकत करने लगा और पीडिता को नींद लग गई.अगले दिन पीडिता ने अपनी दादी को पेट में दर्द होने की बात कही किंतु दादी ने ध्यान नही दिया.इसके बाद पिता ने कई बार गोली खिलाकर यही हरकत की.आखिर एक दिन पीडिता ने अपनी दादी और परिजन को ये घटना बता दी तब आरोपी पिता को समझाया भी गया.इसके बाद पिता ने पीडिता की पिटाई करते हुए आगे से किसी को कुछ बताया तो जान से मारने की धमकी दी.1 दिसंबर को फिर से पिता ने पीडिता को गोली खाने को कहा तो पीडिता ने मना कर दिया,उसे जबरदस्ती गोली खिलाकर बाप ने फिर से वही हरकत की.बाप की इन करतूतों से तंग आ कर अगले दिन यानी 2 दिसंबर को पीडिता बाप के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के लिए चिखली शहर पहोंची किंतु वे घबरा गई जिसे ईस हालत में देख कर कुछ लोगों ने स्थानिक पुलिस को बताया तब पुलिस वहां पहोंची और पीडिता की आपबीती सुनकर उसे अंढेरा पुलिस थाने ले जाया गया जहां पीडिता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार व पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.मामले की अधिक जांच थानेदार नरेंद्र ठाकरे कर रहे है.

बुलढाणा- 7 नवंबर
एक खेत स्थित कुएं में तेंदुए के 2 शावक गिरे हुए थे जिन्हें ग्रामस्थों की मदद से वनविभाग ने कुएं से बाहर तो निकाला किंतु एक शावक की मौत हो गई है.
      प्राप्त जानकारी के अनुसार मोताला तहसील अंतर्गत के ग्राम कालेगांव तपोवन के पास किसान झिप्रा नत्थू पावर के गुट क्र.70 स्थित खेत मे मौजूद कुएं में आज 7 नवंबर को 2 तेंदुए के शावक गिरे हुए नज़र आए जो आपने आपको पानी मे डूबने से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे.इस घटना की सूचना मोताला रेंज के आरएफओ कोंडावार को मिलते ही उन्होंने तत्काल वनकर्मियों को भेजा जिन्होंने दोनों शावकों को कुएं से बाहर निकाला किंतु एक शावक की मौत हो गई थी.जीवीत शावक को मोताला रेंज कार्यालय में लाया गया जिसपर पशु वैद्यकीय अधिकारी ने उपचार किया जबकि मृत शावक का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया इस समय एसीएफ आर.आर.गायकवाड, आरएफओ कोंडावार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.4 से 5 माह के ये शावक कुएं में कैसे गिरे ये पता नही चल पाया है.
       जिंदा बचे शावक को अब उसी स्थान पर ले जाया गया है ताकि उसका मिलन अपनी मां से हो जाए. इस काम के लिए वन अधिकारी सहित रेस्क्यु टीम के राहुल चौहान,ईश्वर गवारगुरु,मेरत,संदीप मडावी भी पहोंचे है. रात में उक्त स्थान पर रुकर शावक की माँ के आने का इंतज़ार वन कर्मियों को करना पडेगा.

बुलढाणा- 6 नवंबर
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसके मांस की भाजी बना कर खानेवाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों को कोर्ट ने आगामी 8 नवंबर तक वन कस्टडी में भेज दिया गया है.इस कार्रवाई के बाद इलाके में खलबली मची हुई है.
     बुलढाणा आरएफओ गणेश टेकाले को गुप्त जानकारी मिली के ग्राम मोज के पास कुछ लोग मोर का शिकार कर उसके मांस को पका कर खाने वाले हैं पश्चात बुलढाणा डीएफओ संजय माली,एसीएफ आर.आर.गायकवाड के मार्गदर्शन में कल 6 नवंबर की रात में आरएफओ गणेश टेकाले के नेतृत्व में वनकर्मी एच. पवार,के.बी.शेख,अंकुश बाभुलकर, रेस्क्यु टीम के प्रमुख राहुल चौहान,समाधान मांटे,संदीप मडावी,सुरेश भालेराव,विष्णु काकड व स्वप्निल वानखेडे आदि का एक दल तैयार मोहज की दिशा में भेजा गया तब गुट क्र.20 के एक खेत में एक सीमेंट के कमरे में 3 लोग मिले जिनके पास से राष्ट्रीय पक्षी मोर का पका हुआ और कच्चा मांस,बारा बोर की बंदूक,मांस काटनेवाले तेज़ हथियार आदि साहित्य जब्त किया गया.इन तीनो को पकड़कर बुलढाणा वन विभाग के कार्यालय में लाया गया.आरोपी संतोष शेनफड नरोटे,सचिन विजय नरोटे दोनों देवपुर निवासी तथा समाधान तेजराव वाघ निवासी सावली के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51 के तहत तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) आई के तहत अपराध दर्ज कर तीनो आरोपियों को आज कोर्ट में भेजा गया जिन्हें आगामी 8 नवंबर तक वन कस्टडी में भेज दिया गया है.मामले की अधिक जांच एसीएफ गायकवाड व आरएफओ टेकाले कर रहे है.
    बता दे कि,मोहज, मालशेंबा,रोईखेड़ मायंबा,सावली,आदि इलाका जालना जिले की सीमा से सटा हुआ है तथा यहां वन्यजीव भी अधिक संख्या में होने के कारण अक्सर शिकारी यहां पर वन्यजीवों का शिकार करते हुए शराब के साथ पार्टी मनाते है.

बुलढाणा - 2 नवंबर
बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम देवलघाट के 3 युवक आज दोपहर 3 बजे के समय पैनगंगा नदी में डूब गए थे जिन्हें कुछ युवकों ने बचा लिया है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.फिलहाल तीनों युवकों पर बुलढाणा के अस्पताल में उपचार जारी है. 
      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा से सटे ग्राम देवलघाट के कुछ युवक गांव के पास पैनगंगा नदी पर बने कट्टे पर नहाने के लिए आज 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे के करीब गए थे. सबसे पहले फुरकान अहमद अब्दुल वाहब उर्फ बब्बू(28) ने पानी में छलांग लगाई जो भंवर में फंस गया था जिसे बचाने के लिए जुनैद हफीज़ देशख(27) और शेख जाकिर शेख यूनुस (27) ने छलांग लगाई किंतु यह दोनों भी तेज बहाव की चपेट में आ गए जिन्हें किसी तरह वहां मौजूद अन्य युवकों ने बचा लिया और उन्हें बाहर रोड पर ले आए तथा गंभीर हालत वाले दो युवक बब्बू और ज़ाकिर को तत्काल शेख जफर के वाहन से बुलढाणा उपचार के लिए ले जाया गया.जबकि इसी बीच बुलढाणा के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल पाडली की दिशा में जा रहे थे जिन्हें देवलघाट के पास भीड़ दिखाई दी उन्हें जब पता चला तो उन्होंने फौरन अपने वाहन को पलटाया और जुनैद देशमुख को अपने वाहन में डालकर फौरन बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया.बब्बू और ज़ाकिर पर बुलढाणा के मेहेतरे हॉस्पिटल में उपचार जारी है जबकि जुनैद देशमुख पर सरकारी अस्पताल में उपचार जारी.नायब तहसीलदार पवार, देवलघाट के मंडल अधिकारी राऊत व पटवारी कोलसे अस्पताल पहोंचे थे.

बुलढाणा - 17 अक्तुबर, कासिम शेख
बुलढाणा जिला अंतर्गत के ग्राम धाड के एक 20 वर्षीय युवक कांग्रेस पार्टी की टी-शर्ट पहनकर एक पेड़ से फांसी लगाकर झूलता हुआ आज 17 अक्तुबर को नजर आने के बाद इलाके में खलबली मची हुई है बता दें कि 13 अक्टूबर को भी बुलढाणा जिले के ग्राम खातखेड़ में भी एक युवक ने भाजपा की टीशर्ट पहन कर आत्महत्या कर ली थी  मृतक युवक का नाम सतीश मोरे है जिसने चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल बोंद्रे के समर्थन में तैयार की गई टी-शर्ट पहन रखी है जिस पर कांग्रेस का चुनावी निशान "पंजा" और "मी राहुल भाऊ समर्थक" (मैं राहुल भाऊ का समर्थक) ऐसा लिखा हुआ है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए धाड़ के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है. बता दे कि विगत 13 अक्तुबर को बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम खातखेड़ निवासी राजू तलवारे ने भी एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और खास बात तो यह है कि इसी दिन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूरी पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय कुटे कर प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे. प्राथमिक रूप से ये जानकारी सामने आई है कि,मृतक सतीश मोरे निजी कर्ज़ के बोझ तले दबे हुआ था जिस से वे काफी परेशान था.जो कल से घर निकला था पर रात भी घर नही लौटा और आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ नजर आया.बुलढाणा जिले में पहेले भाजपा और अब कांग्रेस की टीशर्ट पहनकर आत्महत्या की इन दोनों घटनाओं से जिले भर के राजकीय माहौल में उबाल देखने को मिल रहा है.

बुलढाणा - 17 अक्तुबर, कासिम शेख
बुलढाणा जिला अंतर्गत के ग्राम धाड के एक 20 वर्षीय युवक कांग्रेस पार्टी की टी-शर्ट पहनकर एक पेड़ से फांसी लगाकर झूलता हुआ आज 17 अक्तुबर को नजर आने के बाद इलाके में खलबली मची हुई है बता दें कि 13 अक्टूबर को भी बुलढाणा जिले के ग्राम खातखेड़ में भी एक युवक ने भाजपा की टीशर्ट पहन कर आत्महत्या कर ली थी  मृतक युवक का नाम सतीश मोरे है जिसने चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल बोंद्रे के समर्थन में तैयार की गई टी-शर्ट पहन रखी है जिस पर कांग्रेस का चुनावी निशान "पंजा" और "मी राहुल भाऊ समर्थक" (मैं राहुल भाऊ का समर्थक) ऐसा लिखा हुआ है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए धाड़ के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है. बता दे कि विगत 13 अक्तुबर को बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम खातखेड़ निवासी राजू तलवारे ने भी एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और खास बात तो यह है कि इसी दिन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूरी पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय कुटे कर प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे. प्राथमिक रूप से ये जानकारी सामने आई है कि,मृतक सतीश मोरे निजी कर्ज़ के बोझ तले दबे हुआ था जिस से वे काफी परेशान था.जो कल से घर निकला था पर रात भी घर नही लौटा और आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ नजर आया.बुलढाणा जिले में पहेले भाजपा और अब कांग्रेस की टीशर्ट पहनकर आत्महत्या की इन दोनों घटनाओं से जिले भर के राजकीय माहौल में उबाल देखने को मिल रहा है.

बुलढाणा - 14 अक्तुबर
बुलढाणा जिले के धार्मिक स्थल सैलानी में वन ज़मीन पर कई लोग अतिक्रमण कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहनेवाले लोगो का अतिक्रमण जेसीबी की मदद से वनविभाग ने हटाया हटाना शुरू कर दिया है.
       बुलडाणा तहसील के ग्राम पिंपलगांव सराय से करीब में हाजी हज़रत अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा की दरगाह है जहां पर देश भर से लाखों भाविक सैलानी बाबा के मज़ार पर अकीदत की चादर चढाने के लिए आते है.दरगाह के अतराफ़ में पहाड़ियां है और ये वनज़मीन है.लोगो की श्रद्धा है कि सैलानी बाबा की दरगाह पर हाजिरी देने से करनी- कौटाल,जादू-टोना,भुत-प्रेत व अन्य प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. अधिकांश लोग इसी उपचार के लिए यहां आने के बाद अपने रुकने के लिए वनज़मीन पर झोपड़ी बनाकर रहते और फिर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लेते.उपचार के नाम पर सैलानी में रहनेवाले कई बाहरी लोग राज्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सैलानी में आ कर इन्ही झोपड़ियों में रहेकर पुलिस की नज़र से बचते है.यही आपराधिक
गतिविधियों में लिप्त लोग जिले भर में मोबाइल व अन्य चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते जिसके कारण सैलानी के मूल निवासियों को भी दिक्कत उठानी पड़ती है.इतना ही नही वनजमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोग यहां अवैध शराब भी बेचते है.इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डीएफओ संजय माली ने सैलानी के 500 से अधिक अतिक्रमण धारकों को वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया और फिर 11 अक्तुबर से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने का काम प्रत्यक्ष रूप से शुरू कर दिया है.बुलढाणा डीएफओ संजय माली,एसीएफ गायकवाड़,बुलढाणा आरएफओ गणेश टेकाले खुद अपनी उपस्तिथि में अतिक्रमण हटाने के लिए दिशा निर्देश दे रहे है.इस काम मे कोई बाधा ना आये इसके लिए पुलिस व एसआरपी भी तैनात है जबकि जिले भर के वनकर्मी सैलानी में अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए है.वनविभाग के इस कड़े कदम से सैलानी भक्त और स्थानिक अनेक नागरिकों ने वनविभाग के इस अच्छे काम का समर्थन किया है जबकि निजी ज़मीन धारकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी वनविभाग ध्यान दे,ऐसी अपेक्षा भी व्यक्त की है.

बुलढाणा - 9 अक्तुबर
बुलढाणा विधानसभा से एमआइएम के प्रत्याशी मो.सज्जाद के प्रचार के लिए पार्टी के अध्यक्ष व सांसद असद्दोदिन ओवैसी आगामी 13 अक्तुबर को बुलढाणा में आकर प्रचार सभा को संबोधित करेंगे.
       एमआइएम के औरंगाबाद स्थित राज्य के मुख्यालय दारुस्सलाम से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र भर में घूमकर उम्मीदवारों के लिए मतदान मांग रहे है.आगामी 13 अक्तुबर को दोपहर 12 बजे असदुद्दीन ओवैसी की सभा का आयोजन मलकापुर मार्ग स्थित एआरडी मॉल के सामने किया गया है.इसी प्रकार एमआइएम के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सय्यद मोइन की सभा 10 अक्तुबर को रात 8 बजे रखी गई है जबकि प्रदेशाध्यक्ष व सांसद इम्तियाज़ जलील की बुलढाणा व मोताला में 15 अक्तुबर को प्रचार सभा होने जा रही है.इसके अलावा भी एमआइएम के अन्य नेता बुलडाणा की अपनी सीट पर ध्यान केंद्रित किए हुए है.
    बता दे कि,बुलढाणा से वंचित बहुजन आघाडी से बुलढाणा नागराध्यक्षा श्रीमती नजमुन्निसा के पति पार्षद मो.सज्जाद विधानसभा चुनाव लडने के लिए इच्छुक थे किंतु पार्टी ने उन्हें टिकिट नही दिया इसी से नाराज़ हो कर मो.सज्जाद ने एमआइएम का दामन थाम लिया और एक ही दिन में एमआइएम से उम्मीदवारी प्राप्त करते हुए बुलढाणा विधानसभा के चुनाव में रंगत डाल दी है.अब देखना ये है कि,असद ओवैसी,इम्तियाज़ जलील,सय्यद मोइन की सभाओं के बाद मो.सज्जाद किसका खेल बिगाडकर कितनी सफलता पाते है.

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget