वारिस पठान को खडा फाड दुंगा,,बुलढाणा से शिवसेना विधायक गायकवाड ने दी चेतावनी.

बुलढाणा - 23 फरवरी
AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान ने हाल में 100 करोड हिंदुओं पर 15 करोड मुसलमान भारी है,ऐसा विवादित बयान दिया जिस पर काफी बवाल होने के बाद पठान ने माफी भी मांग ली किंतु पठान के विवादित बयान पर अब भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. बुलढाणा जिले के ग्राम जांबुलधाबा में 22 फरवरी को आयोजित शिव छत्रपती जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुलढाणा से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड की जुबान फिसल गई और उन्होंने के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को मुंबई में "खडा फाड" देने की चेतावनी दे दी है.विधायक गायकवाड के इस विवादित भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.इस भाषण का अनुवाद पाठकों के लिए जस का तस पेश है जो इस तरह से है,,,
भाषण का अनुवाद :- मराठी से हिंदी
हमारे घर की शेरनियां बाहर आ गई तो तुम इतना घबरा गए,हम साथ मे आ गए तो क्या करेंगे,मेरा तो वारिस पठान को इतना ही कहना है "देशद्रोही लांडया" अब तक तुमने जितनी महिलाएं घर मे रखे, उन महिलाओं को गुलाम बना कर रखे,उन्हें बाहर नही आने दिया,उन्हें बताया कि मिलिट्री आएगी तुम्हे घर से निकालेगी,तुम्हे इस देश से बाहर करेगी,सब को झूठ बोलकर बाहर लाया और फिर कहा कि 15 करोड मुसलमान 100 करोड हिन्दू पर भारी पडेगा,, ऐसा ही कहा ना,,तू भूल गया वारिस पठान,,,शिवराया का मावला तेरी लाखों की फौज पर 500 मावले भारी है,ये तू भूल गया,,आज भी शिवराया की जमात इस राज्य में जिंदा है,,तू 15 करोड की क्या बात करता है मैं तुझे सोमवार को विधानसभा में मिलता हुँ तू अपनी माँ का लाल होगा तो मुझे वहां बता 15 करोड तुझे खड़ा नही फाड दिया तो मैं मेरे बाप की औलाद नही.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget