बुलढाणा जिला अंतर्गत के ग्राम धाड के एक 20 वर्षीय युवक कांग्रेस पार्टी की टी-शर्ट पहनकर एक पेड़ से फांसी लगाकर झूलता हुआ आज 17 अक्तुबर को नजर आने के बाद इलाके में खलबली मची हुई है बता दें कि 13 अक्टूबर को भी बुलढाणा जिले के ग्राम खातखेड़ में भी एक युवक ने भाजपा की टीशर्ट पहन कर आत्महत्या कर ली थी मृतक युवक का नाम सतीश मोरे है जिसने चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल बोंद्रे के समर्थन में तैयार की गई टी-शर्ट पहन रखी है जिस पर कांग्रेस का चुनावी निशान "पंजा" और "मी राहुल भाऊ समर्थक" (मैं राहुल भाऊ का समर्थक) ऐसा लिखा हुआ है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए धाड़ के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है. बता दे कि विगत 13 अक्तुबर को बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम खातखेड़ निवासी राजू तलवारे ने भी एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और खास बात तो यह है कि इसी दिन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूरी पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय कुटे कर प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे. प्राथमिक रूप से ये जानकारी सामने आई है कि,मृतक सतीश मोरे निजी कर्ज़ के बोझ तले दबे हुआ था जिस से वे काफी परेशान था.जो कल से घर निकला था पर रात भी घर नही लौटा और आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ नजर आया.बुलढाणा जिले में पहेले भाजपा और अब कांग्रेस की टीशर्ट पहनकर आत्महत्या की इन दोनों घटनाओं से जिले भर के राजकीय माहौल में उबाल देखने को मिल रहा है.
Post a Comment