बुलढाणा जिले में बाप बना जंगली दरिंदा,गोली खिलाकर अपनी 16 वर्षीय बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार.

बुलढाणा जिले में एक बाप ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बेहोशी की गोली खिलाकर कई बार
बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है.ये घटना उजागर होने के बाद अंढेरा पुलिस थाने में आरोपी पिता के खिलाफ  बलात्कार,पोक्सो कानून के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिखली तहसील अंतर्गत के ग्राम देवलगांव घुबे निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि,वे जब सवा माह की थी तब उसकी माँ की मौत हो गई थी.बाप ने दूसरा ब्याह किया किंतु बाप की शराब की लत के कारण सौतेली मां भी छोडकर चली गई और अब दादी,पिता के साथ रहती है.आर्थिके स्थिति ठीक नही होने से शिक्षा भी छोडना पडी. पीड़िता ने आगे अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,2 माह पूर्व बाप ने सिर दर्द की गोली खिलाई जिस से उसे चक्कर आ कर गिरने लगी तब पिता ने पकड़ कर अपनी खटिया पर ले जा कर कपडे उतारकर गंदी हरकत करने लगा और पीडिता को नींद लग गई.अगले दिन पीडिता ने अपनी दादी को पेट में दर्द होने की बात कही किंतु दादी ने ध्यान नही दिया.इसके बाद पिता ने कई बार गोली खिलाकर यही हरकत की.आखिर एक दिन पीडिता ने अपनी दादी और परिजन को ये घटना बता दी तब आरोपी पिता को समझाया भी गया.इसके बाद पिता ने पीडिता की पिटाई करते हुए आगे से किसी को कुछ बताया तो जान से मारने की धमकी दी.1 दिसंबर को फिर से पिता ने पीडिता को गोली खाने को कहा तो पीडिता ने मना कर दिया,उसे जबरदस्ती गोली खिलाकर बाप ने फिर से वही हरकत की.बाप की इन करतूतों से तंग आ कर अगले दिन यानी 2 दिसंबर को पीडिता बाप के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के लिए चिखली शहर पहोंची किंतु वे घबरा गई जिसे ईस हालत में देख कर कुछ लोगों ने स्थानिक पुलिस को बताया तब पुलिस वहां पहोंची और पीडिता की आपबीती सुनकर उसे अंढेरा पुलिस थाने ले जाया गया जहां पीडिता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार व पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.मामले की अधिक जांच थानेदार नरेंद्र ठाकरे कर रहे है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget