चर्चित "हीरा गोल्ड" की मुख्य आरोपी नव्हेरा शेख को मुंबई से किया गिरफ्तार.

🔹आरोपी
 5 दिन पुलिस कस्टडी में

बुलढाणा- 10 जनवरी

देशभर में चर्चित "हीरा गोल्ड" फ्रॉड मामले में बुलढाणा आर्थिक गुनाह सेल ने मुख्य आरोपी नव्हेरा शेख को कल 9 जनवरी को मुंबई से कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया है.बता दे कि इस कंपनी में देशभर के लाखों लोगों ने करोडो-अरबों में अपनी रकम इन्वेस्ट की हुई है.
      नव्हेरा शेख ने "हीरा गोल्ड" नामक कंपनी के माध्यम से लोगो को व्यापा में अपनी रकम इन्वेस्ट कर मुनाफा देने का झांसा दिया इस मामले में देश के कई राज्यों में नव्हेरा शेख के खिलाफ अपराध दर्ज हुए और पिछले करीब 2 साल से नव्हेरा शेख को विभिन्न इलाकों की पुलिस अपनी हिरासत में ले रही है.वर्ष 2018 में बुलढाणा शहर थाने में भी नव्हेरा शेख के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था जिसकी सुनवाई बुलढाणा की सेशन कोर्ट में जारी थी किंतु नव्हेरा शेख कोर्ट में निरंतर अनुपस्थित  रही जिसका संज्ञान लेते हुए बुलढाणा सेशन कोर्ट ने प्रॉडक्शन वारंट जारी करते हुए आरोपी नव्हेरा शेख को गिरफ्तार करने का आदेश दिया पश्चात बुलढाणा आर्थिक गुनाह इकाई की टीम ने 9 जनवरी को  मुंबई की भायखला महिला जेल से आरोपी को गिरफ्तार कर आज 10 जनवरी को बुलढाणा सेशन कोर्ट के सामने पेश किया जिसे आगामी 5 दिन तक पीसीआर में रवाना कर दिया गया है.मामले की अधिक जांच आर्थिक गुनाह सेल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डी. बी.तडवी कर रहे है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget