रायपुर पुलिस ने संचार बंदी में दुकानें खुली रखनेवाले 2 लोगों पर किया अपराध दर्ज.

बुलढाणा - 29 मार्च
देश ही नही पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है.इस वायरस का संसर्ग ना हो इस लिए देशभर को लॉकडाउन कर दिया गया है ऐसे में जीवनावश्यक वस्तु छोड़कर सभी दुकाने एंव कारोबार बंद रखने के कडे निर्देश होने के बाद भी टायर पंक्चर की 2 दुकाने खुली रखनेवाले 2 लोगों पर रापयुर थाने में आज 29 मार्च को अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
    बुलढाणा तहसिल अंतर्गत के ग्राम पिंपलगांव सराय में आज दोपहर के समय रायपुर पुलिस थाने की टीम पीएसआई योगेंद्र मोरे,पुलिस कर्मी विजय हुडेकर, सुरेश मोरे,अमोल गवई आदि गश्त पर थे कि उन्हें ग्राम पिंपलगांव सराय में दोपहर 4 बजे के समय शासन के आदेश का उल्लंघन कर 2 टायर पंक्चर की दुकानें खुली नज़र दोनों दुकान चालकों को पकड़कर रायपुर थाने में लाया गया जहां पीएसआई योगेंद्र मोरे की शिकायत पर आरोपी दुकान चालक संजय भीमराव चौहान (45) व रमेश भीमराव चौहान (40) के खिलाफ धारा 188,269 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.आगे की जांच बिटजमादार यशवंत तायडे कर रहे है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget