बुलढाणा- 5 दिसेंबर
यहां कार्यरत अप्पर जिलाधिश प्रमोदसिंह दुबे को प्रभारी जिलाधीश पद की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने पत्र द्वारा अगले आदेश तक प्रदान की है.
बुलढाणा जिलाधीश पद पर श्रीमती डॉ. निरुपमा डांगे कार्यरत है जिन्होंने सभी को साथ लेकर अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी अच्छे ढंग से निभाया है.वही अप्पर जिलाधीश पद की ज़िम्मेदारी संभालते हुए प्रमोदसिंह दुबे ने जिले में अवैध रेत माफियाओं पर निरंतर कार्रवाई करते हुए रेत तस्करों में खलबली मचाई हुई है.जिलाधीश श्रीमती डांगे ने "पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स इन मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन जाने के लिए 13 दिसेंबर 2019 से 31 जुलाई 2021 तक अर्थात करीब 20 माह की इस शिक्षा के लिए शासन से अनुमति मांगी थी जिसे शासन ने मंज़ूर कर दिया है.आज श्रीमती डांगे ने संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिलाधीश का पदभार प्रमोदसिंह दुबे को प्रदान किया है.आज जिलाधीश कार्यालय में श्रीमती डांगे को जिले भर के सभी अधिकारी एंव कर्मियों की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई.
Post a Comment