बुलढाणा- 5 दिसेंबर
बेटे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगानेवाले पिता की भी पानी मे डूबने से मौत हो गई.ये घटना आज 5 दिसेंबर को ग्राम वरवंड में घटने से पूरा गांव सन्न रहे गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम वरवंड निवासी किसान अरुण इंगले अपने 10 वर्षीय पुत्र संघर्ष के साथ आज सुबह काम के लिए अपने खेत मे गए थे.इस समय संघर्ष कुएं में गिर पडा जिसे बचाने के लिए पिता अरुण इंगले ने पानी मे छलांग लगाई किंतु दुर्भाग्यवश पिता-पुत्र दोनों भी पानी मे दुब गए.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामस्थो ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला पर जब तक दोनों की मौत हो गई थी.बिटजमादार इंगले ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया है.बुलढाणा ग्रामीण थाने में मर्ग का मामला दर्ज कर घटना की अधिक जांच पुलिस कर रही है.
Post a Comment