सरकारी अनाज की तस्करी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद चिखली तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ एक गोडाउन पर छापा मारकर करीब 525 कट्टे चावल व गेहूं के पकडे हैं. इस मामले में के बाद अंढेरा पुलिस स्टेशन में अनाज तस्कर के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.
चिखली के तहसिलदार अजितकुमार येले को 23 मार्च की शाम में गुप्त जानकारी मिली कि ग्राम मेरा खुर्द के पास गुट क्र 36 में संतोष डोंगरदिवे के खेत स्थित जिनिंग की इमारत में सरकारी अनाज की कालाबाज़ारी कर ज़खीरा किया गया है पश्चात तहसीलदार येले ने अपनी टीम गठित कर रात 8:30 बजे के करीब चिखली तहसिल के ग्राम मेरा खुर्द के पास उक्त स्थान पर पहोंचे जहां उन्हें एक मालवाहू वाहन क्र MH 20 BT 3995 नज़र आई जो गेहूं के कट्टों से आधी भरी हुई थी पश्चात जिनिंग का जायज़ा लेने पर वहां गेहूं और चावल के पोतों का जखीरा नज़र आया. रात का अंधेरा हो जाने के कारण टीम वहीं रुकी रही और आज सुबह 8 बजे वहां मौजूद अनाज की गिनती की गई जिसमें 435 कट्टे चावल 180 क्विंटल और 89 कट्टे गेहूं 44 क्विंटल मिले जिसे सील कर दिया गया.इस कार्रवाई में चावल,गेहूं,पोते सीने की मशीन,मालवाहू वाहन इस प्रकार कुल 5 लाख 11 हज़ार का साहित्य जप्त किया गया है.तहसीलदार अजितकुमार येले की शिकायत पर अंढेरा पुलिस थाने में आरोपी मनोज पांडुरंग खेडेकर के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम कज धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.बता दे कि आरोपी मनोज खेडेकर चिखली कृषि उतपन्न बाज़ार समिति में संचालक है और जिसके पिता बुलढाणा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे चुके हैं.
Post a Comment