बुलढाणा - 9 अक्तुबर
बुलढाणा विधानसभा से एमआइएम के प्रत्याशी मो.सज्जाद के प्रचार के लिए पार्टी के अध्यक्ष व सांसद असद्दोदिन ओवैसी आगामी 13 अक्तुबर को बुलढाणा में आकर प्रचार सभा को संबोधित करेंगे.
एमआइएम के औरंगाबाद स्थित राज्य के मुख्यालय दारुस्सलाम से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र भर में घूमकर उम्मीदवारों के लिए मतदान मांग रहे है.आगामी 13 अक्तुबर को दोपहर 12 बजे असदुद्दीन ओवैसी की सभा का आयोजन मलकापुर मार्ग स्थित एआरडी मॉल के सामने किया गया है.इसी प्रकार एमआइएम के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सय्यद मोइन की सभा 10 अक्तुबर को रात 8 बजे रखी गई है जबकि प्रदेशाध्यक्ष व सांसद इम्तियाज़ जलील की बुलढाणा व मोताला में 15 अक्तुबर को प्रचार सभा होने जा रही है.इसके अलावा भी एमआइएम के अन्य नेता बुलडाणा की अपनी सीट पर ध्यान केंद्रित किए हुए है.
बता दे कि,बुलढाणा से वंचित बहुजन आघाडी से बुलढाणा नागराध्यक्षा श्रीमती नजमुन्निसा के पति पार्षद मो.सज्जाद विधानसभा चुनाव लडने के लिए इच्छुक थे किंतु पार्टी ने उन्हें टिकिट नही दिया इसी से नाराज़ हो कर मो.सज्जाद ने एमआइएम का दामन थाम लिया और एक ही दिन में एमआइएम से उम्मीदवारी प्राप्त करते हुए बुलढाणा विधानसभा के चुनाव में रंगत डाल दी है.अब देखना ये है कि,असद ओवैसी,इम्तियाज़ जलील,सय्यद मोइन की सभाओं के बाद मो.सज्जाद किसका खेल बिगाडकर कितनी सफलता पाते है.
बुलढाणा विधानसभा से एमआइएम के प्रत्याशी मो.सज्जाद के प्रचार के लिए पार्टी के अध्यक्ष व सांसद असद्दोदिन ओवैसी आगामी 13 अक्तुबर को बुलढाणा में आकर प्रचार सभा को संबोधित करेंगे.
एमआइएम के औरंगाबाद स्थित राज्य के मुख्यालय दारुस्सलाम से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र भर में घूमकर उम्मीदवारों के लिए मतदान मांग रहे है.आगामी 13 अक्तुबर को दोपहर 12 बजे असदुद्दीन ओवैसी की सभा का आयोजन मलकापुर मार्ग स्थित एआरडी मॉल के सामने किया गया है.इसी प्रकार एमआइएम के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सय्यद मोइन की सभा 10 अक्तुबर को रात 8 बजे रखी गई है जबकि प्रदेशाध्यक्ष व सांसद इम्तियाज़ जलील की बुलढाणा व मोताला में 15 अक्तुबर को प्रचार सभा होने जा रही है.इसके अलावा भी एमआइएम के अन्य नेता बुलडाणा की अपनी सीट पर ध्यान केंद्रित किए हुए है.
बता दे कि,बुलढाणा से वंचित बहुजन आघाडी से बुलढाणा नागराध्यक्षा श्रीमती नजमुन्निसा के पति पार्षद मो.सज्जाद विधानसभा चुनाव लडने के लिए इच्छुक थे किंतु पार्टी ने उन्हें टिकिट नही दिया इसी से नाराज़ हो कर मो.सज्जाद ने एमआइएम का दामन थाम लिया और एक ही दिन में एमआइएम से उम्मीदवारी प्राप्त करते हुए बुलढाणा विधानसभा के चुनाव में रंगत डाल दी है.अब देखना ये है कि,असद ओवैसी,इम्तियाज़ जलील,सय्यद मोइन की सभाओं के बाद मो.सज्जाद किसका खेल बिगाडकर कितनी सफलता पाते है.
Post a Comment