बुलढाणा- 4 दिसेंबर
बुलढाणा जिले में अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की लापरवाही के कारण राज्य सरकार के गुटखा बंदी आदेश को ठेंगा बताते हुए बाज़ार में आसानी से गुटखा उपलब्ध है. गत 15 दिन पहले चिखली शहर के बाबुलॉज चौक इलाके से एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने लाखों रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा था.वहीं फिर आज दुबारा शहर में ट्रांसपोर्ट के जरिये से आ रहे गुटखे के जखीरे पर पुलिस ने नज़र रखकर छापा मारा है.
पुलिस द्वारा प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुलिस को प्राप्त जानकारी मिलने पर मंगलवार शाम के समय चिखली के जूना मेहकर रोड स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर अकोला से सामान लेकर आए आयशर मालवाहु वाहन पर छापा मारकर पुलिस ने लाखो के प्रतिबंधित गुटखे पर छापा मार कर पकडा है. उक्त जगह पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत गुटखा लेने के लिए ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर आए ऐपे समेत दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया है. स्थानीय पुलिस ने आयशर ट्रक नंबर MH-30-AB 2257 व ऐपे नंबर MH-21-X 4166 को भी जब्त किया है. खबर लिखे जाने तक चिखली पुलिस स्टेशन के पुलीस निरीक्षक गुलाबराव वाघ के नेतृत्व में पीएसआई सचिन चव्हाण व कर्मचारी अपराध दर्ज करने के प्रक्रिया में व्यस्त थे.फिलहाल ये बात सामने नही आई कि ये गुटखा चिखली में आया है या चिखली के बाहर जा रहा था.ये हकीकत पुलिस जांच में ही सामने आएगी.
Post a Comment