पैंगनगा नदी में देवलघाट के 3 युवक डूबे,2 की हालत गंभीर,तीनों पर बुलढाणा ने उपचार जारी.

बुलढाणा - 2 नवंबर
बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम देवलघाट के 3 युवक आज दोपहर 3 बजे के समय पैनगंगा नदी में डूब गए थे जिन्हें कुछ युवकों ने बचा लिया है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.फिलहाल तीनों युवकों पर बुलढाणा के अस्पताल में उपचार जारी है. 
      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा से सटे ग्राम देवलघाट के कुछ युवक गांव के पास पैनगंगा नदी पर बने कट्टे पर नहाने के लिए आज 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे के करीब गए थे. सबसे पहले फुरकान अहमद अब्दुल वाहब उर्फ बब्बू(28) ने पानी में छलांग लगाई जो भंवर में फंस गया था जिसे बचाने के लिए जुनैद हफीज़ देशख(27) और शेख जाकिर शेख यूनुस (27) ने छलांग लगाई किंतु यह दोनों भी तेज बहाव की चपेट में आ गए जिन्हें किसी तरह वहां मौजूद अन्य युवकों ने बचा लिया और उन्हें बाहर रोड पर ले आए तथा गंभीर हालत वाले दो युवक बब्बू और ज़ाकिर को तत्काल शेख जफर के वाहन से बुलढाणा उपचार के लिए ले जाया गया.जबकि इसी बीच बुलढाणा के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल पाडली की दिशा में जा रहे थे जिन्हें देवलघाट के पास भीड़ दिखाई दी उन्हें जब पता चला तो उन्होंने फौरन अपने वाहन को पलटाया और जुनैद देशमुख को अपने वाहन में डालकर फौरन बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया.बब्बू और ज़ाकिर पर बुलढाणा के मेहेतरे हॉस्पिटल में उपचार जारी है जबकि जुनैद देशमुख पर सरकारी अस्पताल में उपचार जारी.नायब तहसीलदार पवार, देवलघाट के मंडल अधिकारी राऊत व पटवारी कोलसे अस्पताल पहोंचे थे.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget