बुलढाणा- 7 नवंबर
एक खेत स्थित कुएं में तेंदुए के 2 शावक गिरे हुए थे जिन्हें ग्रामस्थों की मदद से वनविभाग ने कुएं से बाहर तो निकाला किंतु एक शावक की मौत हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोताला तहसील अंतर्गत के ग्राम कालेगांव तपोवन के पास किसान झिप्रा नत्थू पावर के गुट क्र.70 स्थित खेत मे मौजूद कुएं में आज 7 नवंबर को 2 तेंदुए के शावक गिरे हुए नज़र आए जो आपने आपको पानी मे डूबने से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे.इस घटना की सूचना मोताला रेंज के आरएफओ कोंडावार को मिलते ही उन्होंने तत्काल वनकर्मियों को भेजा जिन्होंने दोनों शावकों को कुएं से बाहर निकाला किंतु एक शावक की मौत हो गई थी.जीवीत शावक को मोताला रेंज कार्यालय में लाया गया जिसपर पशु वैद्यकीय अधिकारी ने उपचार किया जबकि मृत शावक का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया इस समय एसीएफ आर.आर.गायकवाड, आरएफओ कोंडावार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.4 से 5 माह के ये शावक कुएं में कैसे गिरे ये पता नही चल पाया है.
जिंदा बचे शावक को अब उसी स्थान पर ले जाया गया है ताकि उसका मिलन अपनी मां से हो जाए. इस काम के लिए वन अधिकारी सहित रेस्क्यु टीम के राहुल चौहान,ईश्वर गवारगुरु,मेरत,संदीप मडावी भी पहोंचे है. रात में उक्त स्थान पर रुकर शावक की माँ के आने का इंतज़ार वन कर्मियों को करना पडेगा.
Post a Comment