बुलढाणा - 14 अक्तुबर
बुलढाणा जिले के धार्मिक स्थल सैलानी में वन ज़मीन पर कई लोग अतिक्रमण कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहनेवाले लोगो का अतिक्रमण जेसीबी की मदद से वनविभाग ने हटाया हटाना शुरू कर दिया है.
बुलडाणा तहसील के ग्राम पिंपलगांव सराय से करीब में हाजी हज़रत अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा की दरगाह है जहां पर देश भर से लाखों भाविक सैलानी बाबा के मज़ार पर अकीदत की चादर चढाने के लिए आते है.दरगाह के अतराफ़ में पहाड़ियां है और ये वनज़मीन है.लोगो की श्रद्धा है कि सैलानी बाबा की दरगाह पर हाजिरी देने से करनी- कौटाल,जादू-टोना,भुत-प्रेत व अन्य प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. अधिकांश लोग इसी उपचार के लिए यहां आने के बाद अपने रुकने के लिए वनज़मीन पर झोपड़ी बनाकर रहते और फिर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लेते.उपचार के नाम पर सैलानी में रहनेवाले कई बाहरी लोग राज्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सैलानी में आ कर इन्ही झोपड़ियों में रहेकर पुलिस की नज़र से बचते है.यही आपराधिक
गतिविधियों में लिप्त लोग जिले भर में मोबाइल व अन्य चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते जिसके कारण सैलानी के मूल निवासियों को भी दिक्कत उठानी पड़ती है.इतना ही नही वनजमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोग यहां अवैध शराब भी बेचते है.इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डीएफओ संजय माली ने सैलानी के 500 से अधिक अतिक्रमण धारकों को वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया और फिर 11 अक्तुबर से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने का काम प्रत्यक्ष रूप से शुरू कर दिया है.बुलढाणा डीएफओ संजय माली,एसीएफ गायकवाड़,बुलढाणा आरएफओ गणेश टेकाले खुद अपनी उपस्तिथि में अतिक्रमण हटाने के लिए दिशा निर्देश दे रहे है.इस काम मे कोई बाधा ना आये इसके लिए पुलिस व एसआरपी भी तैनात है जबकि जिले भर के वनकर्मी सैलानी में अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए है.वनविभाग के इस कड़े कदम से सैलानी भक्त और स्थानिक अनेक नागरिकों ने वनविभाग के इस अच्छे काम का समर्थन किया है जबकि निजी ज़मीन धारकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी वनविभाग ध्यान दे,ऐसी अपेक्षा भी व्यक्त की है.
बुलढाणा जिले के धार्मिक स्थल सैलानी में वन ज़मीन पर कई लोग अतिक्रमण कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहनेवाले लोगो का अतिक्रमण जेसीबी की मदद से वनविभाग ने हटाया हटाना शुरू कर दिया है.
बुलडाणा तहसील के ग्राम पिंपलगांव सराय से करीब में हाजी हज़रत अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा की दरगाह है जहां पर देश भर से लाखों भाविक सैलानी बाबा के मज़ार पर अकीदत की चादर चढाने के लिए आते है.दरगाह के अतराफ़ में पहाड़ियां है और ये वनज़मीन है.लोगो की श्रद्धा है कि सैलानी बाबा की दरगाह पर हाजिरी देने से करनी- कौटाल,जादू-टोना,भुत-प्रेत व अन्य प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. अधिकांश लोग इसी उपचार के लिए यहां आने के बाद अपने रुकने के लिए वनज़मीन पर झोपड़ी बनाकर रहते और फिर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लेते.उपचार के नाम पर सैलानी में रहनेवाले कई बाहरी लोग राज्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सैलानी में आ कर इन्ही झोपड़ियों में रहेकर पुलिस की नज़र से बचते है.यही आपराधिक
गतिविधियों में लिप्त लोग जिले भर में मोबाइल व अन्य चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते जिसके कारण सैलानी के मूल निवासियों को भी दिक्कत उठानी पड़ती है.इतना ही नही वनजमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोग यहां अवैध शराब भी बेचते है.इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डीएफओ संजय माली ने सैलानी के 500 से अधिक अतिक्रमण धारकों को वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया और फिर 11 अक्तुबर से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने का काम प्रत्यक्ष रूप से शुरू कर दिया है.बुलढाणा डीएफओ संजय माली,एसीएफ गायकवाड़,बुलढाणा आरएफओ गणेश टेकाले खुद अपनी उपस्तिथि में अतिक्रमण हटाने के लिए दिशा निर्देश दे रहे है.इस काम मे कोई बाधा ना आये इसके लिए पुलिस व एसआरपी भी तैनात है जबकि जिले भर के वनकर्मी सैलानी में अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए है.वनविभाग के इस कड़े कदम से सैलानी भक्त और स्थानिक अनेक नागरिकों ने वनविभाग के इस अच्छे काम का समर्थन किया है जबकि निजी ज़मीन धारकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी वनविभाग ध्यान दे,ऐसी अपेक्षा भी व्यक्त की है.
Post a Comment