कोरोना- एक समाज के खिलाफ अफवाह फैलानेवाले रायपुर के डॉक्टर पर अपराध दर्ज.

 बुलढाणा - 10 अप्रैल- कोरोना वायरस का विषय संपूर्ण देश मे बडा गंभीर मुद्दा बना हुआ है जिस से निपटने के लिए शासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है किंतु इस मुसीबत की घडी में भी कुछ लोग जातीय रंग देकर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज मे नफरत और अफवाह फैलाने का काम कर रहे है.बुलढाणा जिले में व्हाट्सएप पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलानेवाले एक डॉक्टर पर रायपुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.हालांकि प्रशासन इस बात से सचेत कर रहा है कि, सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में कोई अफवाह और जातीय भावना को आहत करनेवाली पोस्ट वायरल ना करें.
    बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम रायपुर निवासी डॉक्टर पी.आर.खंडागले ने चार-पांच दिन पहले अपने परिसर के  व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना को लेकर एक विशेष समाज को  जिम्मेदार बताते हुए उनसे किसी प्रकार की वस्तु ना खरिदे ऐसी एक पोस्ट 3 एप्रैल को वायरल किया था. यह पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ जागरूक नागरिक रायपुर पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने पुलिस को डॉ.खंडागले की आपत्तिजनक पोस्ट से अवगत कराया.विशेष धर्म के लोगों के प्रति समाज मे द्वेष फैलाने के इस मामले की गंभीरता को समझते हुए रायपुर पुलिस थाने में पुलिस कांस्टेबल विजय पैठने की शिकायत पर एक खास समाज के प्रति कोरोना को लेकर अफवाह फैलानेवाले आरोपी डॉ.पी.आर.खंडागले के खिलाफ  भादवी की धारा 505(2) तथा आपदा व्यवस्थापन कानून 2005 की कलम 52,54 के तहत 7 अप्रैल को अपराध दर्ज किया गया है.मामले की अधिक जांच थानेदार सुभाष दुधाल के मार्गदर्शन में जारी है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget