बुलढाणा- 6 नवंबर
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसके मांस की भाजी बना कर खानेवाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों को कोर्ट ने आगामी 8 नवंबर तक वन कस्टडी में भेज दिया गया है.इस कार्रवाई के बाद इलाके में खलबली मची हुई है.
बुलढाणा आरएफओ गणेश टेकाले को गुप्त जानकारी मिली के ग्राम मोज के पास कुछ लोग मोर का शिकार कर उसके मांस को पका कर खाने वाले हैं पश्चात बुलढाणा डीएफओ संजय माली,एसीएफ आर.आर.गायकवाड के मार्गदर्शन में कल 6 नवंबर की रात में आरएफओ गणेश टेकाले के नेतृत्व में वनकर्मी एच. पवार,के.बी.शेख,अंकुश बाभुलकर, रेस्क्यु टीम के प्रमुख राहुल चौहान,समाधान मांटे,संदीप मडावी,सुरेश भालेराव,विष्णु काकड व स्वप्निल वानखेडे आदि का एक दल तैयार मोहज की दिशा में भेजा गया तब गुट क्र.20 के एक खेत में एक सीमेंट के कमरे में 3 लोग मिले जिनके पास से राष्ट्रीय पक्षी मोर का पका हुआ और कच्चा मांस,बारा बोर की बंदूक,मांस काटनेवाले तेज़ हथियार आदि साहित्य जब्त किया गया.इन तीनो को पकड़कर बुलढाणा वन विभाग के कार्यालय में लाया गया.आरोपी संतोष शेनफड नरोटे,सचिन विजय नरोटे दोनों देवपुर निवासी तथा समाधान तेजराव वाघ निवासी सावली के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51 के तहत तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) आई के तहत अपराध दर्ज कर तीनो आरोपियों को आज कोर्ट में भेजा गया जिन्हें आगामी 8 नवंबर तक वन कस्टडी में भेज दिया गया है.मामले की अधिक जांच एसीएफ गायकवाड व आरएफओ टेकाले कर रहे है.
बता दे कि,मोहज, मालशेंबा,रोईखेड़ मायंबा,सावली,आदि इलाका जालना जिले की सीमा से सटा हुआ है तथा यहां वन्यजीव भी अधिक संख्या में होने के कारण अक्सर शिकारी यहां पर वन्यजीवों का शिकार करते हुए शराब के साथ पार्टी मनाते है.
Post a Comment