फिलीपाइन्स से लौटा युवक क्वारंटाईन कक्ष से फरार,बुलढाणा थाने में अपराध दर्ज,युवक कोरोना पॉजिटिव

बुलढाणा - 28 मई विगत 12 मई को 'वंदे भारत" मिशन के अंतर्गत फिलीपाइन्स से 12 लोग बुलढाणा पहुंचे थे जिन्हें प्रशासन के निर्देश पर शहर एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था किंतु एक 24 वर्षीय युवक वहां से प्रशासन को बिना सूचित किए फरार हो गया जिसकी स्वेब की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है. इस मामले में फरार युवक के खिलाफ बुलढाणा शहर थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
       देशभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन घोषित किया गया है. कई लोग देश के विभिन्न शहरों में फंस गए थे. इसी प्रकार विदेशों में भी कई भारतीय अटके हुए थे. केंद्र शासन ने विदेश में अटके लोगों को अपने वतन वापस लाने के लिए "वंदे भारत" ये विशेष मिशन चलाया जिसके तहत बुलढाणा शहर में 12 मई को फिलीपाइन्स से 12 छात्र वापस लौटे थे. इन सब को प्रशासन ने बुलढाणा की आलीशान होटल बुलढाणा क्लब रेसीडेंसी में 14 दिन के लिए क्वारंटाईन कर दिया था.इन लोगों के स्वेब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे. इधर 14 दिन पूरे होने से 1 दिन पूर्व ही अर्थात 25 मई को दोपहर में एक युवक प्रशासन को बताए बिना ही होटल से अपने घर वापस आ गया और उसने कई लोगों से मुलाकात की,शहर के एक हेयर सलून पर भी गया इसके अलावा मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल भी खेला था. 27-28 मई की दरमियानी रात में इस युवक की रिपोर्ट प्रशासन को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होते ही प्रशासन युवक को अस्पताल ले जाने के लिए जब होटल पहुंचा तो पता चला कि, युवक होटल से फरार है. प्रशासन ने पहले तो युवक और उसके परिवार और उसके संबंध में आए तकरीबन 10 लोगों को कोविड अस्पताल में दाखिल किया है. फिलीपाइन्स से लौटे इस युवक का क्वारंटाईन सेंटर से फरार होना शहर के लिए यकीनन एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है जिस की गंभीरता को भांपते हुए जिला अस्पताल के सीएस प्रेमचंद पंडित की शिकायत पर फरार युवक के खिलाफ बुलढाणा शहर। थाने में भादवि की कलम 188,279,271 तथा राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन कानून 2005 की कलम 52,54 तथा महामारी अधिनियम 1897 की कलम 3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
Tags

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget