बुलढाणा - 23 मई-पिछले 2 माह से पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में अनेक लोगों के काम धंदे हाथों ठप्प होने के कारण कई लोग बड़ी दिक्कतों से अपने दिन गुजार रहे हैं.आगामी पवित्र रमजान ईद पर होनेवाली खरीदी की रकम इन गरीब और जरूरतमंदों में बांट कर ईद सादगी से मनाने का आह्वान बुलढाणा के कुछ युवक शहर के मुस्लिम इलाकों में घूम कर माइक के जरिए कर रहे हैं.
कोरोना महामारी ने पूरी अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है. करीब 2 माह से जारी लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में ही बैठे हुए हैं जो कुछ पैसा था वह खर्च हो गया और अब भविष्य को लेकर वे चिंतित हैं.
हालांकि शासन ने आज 22 मई से रेड जोन से बाहर इलाकों में शर्तों के साथ दुकाने खोलने की इजाजत दे दी है किंतु लोग जल्द घर से बाहर निकलने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.मुस्लिम समाज को पवित्र रमजान माह लॉक डाउन के चलते घर में ही बिताना पड़ा. रमजान माह की खुशियां और रमजान ईद को लेकर एक उत्साह का जो माहौल मुस्लिम समाज में दिखाई देता था वो इस साल कोरोना की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है. अब मार्केट खुलने को तैयार है और ईद की शॉपिंग भी जोरों पर होने के अंदेशे को भांपते हुए बुलढाणा के समाज सेवक मोहम्मद अजहरुलहक अपने कुछ साथियों के साथ बुलढाणा की मुस्लिम बस्तियों में घूम कर माइक के जरिए ये कोरोना से बचने के उपाययोजना,जनजागृति के अलावा ये आवाहन कर रहे हैं कि ईद की खरीदी के लिए मार्केट में जाते समय सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें और साथ ही जहां तक हो सके ईद की खरीदी ना की जाए और इस साल ईद पर होनेवाला खर्च अपने आस-पड़ोस के उन जरूरतमंदों को बांट दे जिनके खाने की कोई व्यवस्था नहीं है तथा इस साल ईद सादगी से मनाने की अपील मोहम्मद अजहर के साथ बबलू कुरेशी, मोहम्मद दानिश,मो.अबूझर, अल्ताफ खान,समीर चौधरी व अन्य युवक करते नज़र आ रहे हैं. बुलढाणा के मो.अज़हर और उनके साथियों के इस कार्य की पूरे जिले में काफी चर्चा हो रही है.
हालांकि शासन ने आज 22 मई से रेड जोन से बाहर इलाकों में शर्तों के साथ दुकाने खोलने की इजाजत दे दी है किंतु लोग जल्द घर से बाहर निकलने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.मुस्लिम समाज को पवित्र रमजान माह लॉक डाउन के चलते घर में ही बिताना पड़ा. रमजान माह की खुशियां और रमजान ईद को लेकर एक उत्साह का जो माहौल मुस्लिम समाज में दिखाई देता था वो इस साल कोरोना की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है. अब मार्केट खुलने को तैयार है और ईद की शॉपिंग भी जोरों पर होने के अंदेशे को भांपते हुए बुलढाणा के समाज सेवक मोहम्मद अजहरुलहक अपने कुछ साथियों के साथ बुलढाणा की मुस्लिम बस्तियों में घूम कर माइक के जरिए ये कोरोना से बचने के उपाययोजना,जनजागृति के अलावा ये आवाहन कर रहे हैं कि ईद की खरीदी के लिए मार्केट में जाते समय सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें और साथ ही जहां तक हो सके ईद की खरीदी ना की जाए और इस साल ईद पर होनेवाला खर्च अपने आस-पड़ोस के उन जरूरतमंदों को बांट दे जिनके खाने की कोई व्यवस्था नहीं है तथा इस साल ईद सादगी से मनाने की अपील मोहम्मद अजहर के साथ बबलू कुरेशी, मोहम्मद दानिश,मो.अबूझर, अल्ताफ खान,समीर चौधरी व अन्य युवक करते नज़र आ रहे हैं. बुलढाणा के मो.अज़हर और उनके साथियों के इस कार्य की पूरे जिले में काफी चर्चा हो रही है.
Post a Comment