बुलढाणा- 3 अक्तुबर
बुलडाणा के पार्षद मो.सज्जाद को वंचित बहुजन आघाडी से उम्मीदवारी नही मिलने के बाद मो.सज्जाद ने दूसरा पैंतरा खेलते हुए एमआईएम से बुलढाणा का टिकिट प्राप्त करते हुए राजकीय गल्यारे में हलचल मचा दी है.
भारिप के माध्यम से बुलढाणा नगर परिषद के लिए हुए विगत चुनाव में सीधे जनता से चुनेवाले नगराध्यक्ष पद के लिए मो.सज्जाद ने अपनी पत्नी नजमुन्निसा को भारिप के टिकिट पर मैदान में उतारा था.इस चुनाव मे नजमुन्निसा ने जीत दर्ज कर भारिप को बुलढाणा में नवसंजीवनी दी थी.भारिप के इस विजय को निश्चित बनाने में मो.सज्जाद का बहुत बड़ा योगदान था.मो.सज्जाद भी पक्ष को इस उम्मीद से बढ़ाने में जुटे हुए थे कि,आगामी विधानसभा चुनाव में एड.बालासाहेब आंबेडकर उन्हें अपने प्रत्याशी के रूप में घोषित करेंगे किंतु बहुजन वंचित आघाडी की ओर से तेजल शरद काले को उम्मीदवार घोषित कफ दिया गया जिस से मो.सज्जाद के समर्थकों में नाराज़गी फैल गई थी.कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करते हुए मो.सज्जाद 2 अक्तुबर को औरंगाबाद पहोंचे जहां एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हुए थे उनसे व सांसद इम्तियाज़ जलील से मुलाकात कर एमआईएम में प्रवेश ले कर अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित कर ली.आज एमआईएम ने मो.सज्जाद अ. खालिक को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है.बता दें कि,मो.सज्जाद का साला समीर साजिद बिल्डर औरंगाबाद एमआईएम के अध्यक्ष पद पर कार्यरत है इसी कारण उन्हें एमआईएम का टिकिट हासिल करने में कोई दिक्कत नही आई.
कल 4 अक्तुबर को मो.सज्जाद अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.याद रहे कि,वंचित आघाडी से मो.सज्जाद की उम्मीदवारी नकारे जाने का निषेध जताते हुए भारिप के जिला महासचिव मुमताज़ खान ने अपने पद का राजीनामा दे दिया था.
बुलडाणा के पार्षद मो.सज्जाद को वंचित बहुजन आघाडी से उम्मीदवारी नही मिलने के बाद मो.सज्जाद ने दूसरा पैंतरा खेलते हुए एमआईएम से बुलढाणा का टिकिट प्राप्त करते हुए राजकीय गल्यारे में हलचल मचा दी है.
भारिप के माध्यम से बुलढाणा नगर परिषद के लिए हुए विगत चुनाव में सीधे जनता से चुनेवाले नगराध्यक्ष पद के लिए मो.सज्जाद ने अपनी पत्नी नजमुन्निसा को भारिप के टिकिट पर मैदान में उतारा था.इस चुनाव मे नजमुन्निसा ने जीत दर्ज कर भारिप को बुलढाणा में नवसंजीवनी दी थी.भारिप के इस विजय को निश्चित बनाने में मो.सज्जाद का बहुत बड़ा योगदान था.मो.सज्जाद भी पक्ष को इस उम्मीद से बढ़ाने में जुटे हुए थे कि,आगामी विधानसभा चुनाव में एड.बालासाहेब आंबेडकर उन्हें अपने प्रत्याशी के रूप में घोषित करेंगे किंतु बहुजन वंचित आघाडी की ओर से तेजल शरद काले को उम्मीदवार घोषित कफ दिया गया जिस से मो.सज्जाद के समर्थकों में नाराज़गी फैल गई थी.कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करते हुए मो.सज्जाद 2 अक्तुबर को औरंगाबाद पहोंचे जहां एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हुए थे उनसे व सांसद इम्तियाज़ जलील से मुलाकात कर एमआईएम में प्रवेश ले कर अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित कर ली.आज एमआईएम ने मो.सज्जाद अ. खालिक को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है.बता दें कि,मो.सज्जाद का साला समीर साजिद बिल्डर औरंगाबाद एमआईएम के अध्यक्ष पद पर कार्यरत है इसी कारण उन्हें एमआईएम का टिकिट हासिल करने में कोई दिक्कत नही आई.
कल 4 अक्तुबर को मो.सज्जाद अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.याद रहे कि,वंचित आघाडी से मो.सज्जाद की उम्मीदवारी नकारे जाने का निषेध जताते हुए भारिप के जिला महासचिव मुमताज़ खान ने अपने पद का राजीनामा दे दिया था.
Post a Comment