बुलढाणा - 4 अक्तुबर
पिछले 35 सालों से शिवसेना में निष्ठा के साथ रहकर शिवसेना को बुलढाणा जिले में बढ़ाने वाले तथा तीन बार शिवसेना से विधायक रह चुके विजय राज शिंदे को पूरी आशा थी कि इस बार भी पार्टी उन्हें ही बुलढाणा विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाएगी किंतु मुंबई में चली नाटकीय गतिविधियों के कारण विजयराज शिंदे को नकारते हुए सांसद प्रतापराव जाधव के करीबी संजय गायकवाड को शिवसेना ने अपना टिकट दे दिया इसी से नाराज विजयराज शिंदे ने
शिवसेना को जय महाराष्ट्र करते हुए भारिप बहुजन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोनोने की उपस्थिति में वंचित बहुजन आघाडी में अधिकृत रूप से प्रवेश ले लिया पश्चात विजयराज शिंदे को वंचित बहुजन आघाडी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विजयराज शिंदे ने कहा कि,एक बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक पर हद अन्याय को दूसरे बालासाहेब ने दूर कर दिया है.
बता दें कि वंचित बहुजन आघाडी ने बुलढाणा की सीट से श्रीमती तेजल शरद काले को अपना प्रत्याशी घोषित किया था किंतु समय पर श्रीमती तेजल काले का टिकट काटकर विजयराज शिंदे को दिया गया. आज विजयराज शिंदे ने बुलढाणा में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारी शक्ति प्रदर्शन कर शहर में रैली निकाली और तहसील कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. विजयराज शिंदे के वंचित बहुजन आघाडी में शामिल होने के बाद अब निर्वाचन क्षेत्र का राजकीय समीकरण निश्चित रूप से बदलता हुआ नजर आ रहा है.
पिछले 35 सालों से शिवसेना में निष्ठा के साथ रहकर शिवसेना को बुलढाणा जिले में बढ़ाने वाले तथा तीन बार शिवसेना से विधायक रह चुके विजय राज शिंदे को पूरी आशा थी कि इस बार भी पार्टी उन्हें ही बुलढाणा विधानसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाएगी किंतु मुंबई में चली नाटकीय गतिविधियों के कारण विजयराज शिंदे को नकारते हुए सांसद प्रतापराव जाधव के करीबी संजय गायकवाड को शिवसेना ने अपना टिकट दे दिया इसी से नाराज विजयराज शिंदे ने
बता दें कि वंचित बहुजन आघाडी ने बुलढाणा की सीट से श्रीमती तेजल शरद काले को अपना प्रत्याशी घोषित किया था किंतु समय पर श्रीमती तेजल काले का टिकट काटकर विजयराज शिंदे को दिया गया. आज विजयराज शिंदे ने बुलढाणा में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारी शक्ति प्रदर्शन कर शहर में रैली निकाली और तहसील कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. विजयराज शिंदे के वंचित बहुजन आघाडी में शामिल होने के बाद अब निर्वाचन क्षेत्र का राजकीय समीकरण निश्चित रूप से बदलता हुआ नजर आ रहा है.
Post a Comment