बुलढाणा - 1 अक्तुबर
बुलढाणा से विद्यमान विधायक व अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सचिव हर्षवर्धन सपकाल ने आज ज़ोरदार शक्तिप्रदर्शन करते हुए बुलढ़ाणा तहसील कार्यालय में अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.
काँग्रेस ने 29 सितंबर को महाराष्ट्र के 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी जिसमें बुलढाणा से हर्षवर्धन सपकाल का समावेश था.विगत 2014 के विधानसभा चुनाव में
विचार,विश्वास और विकास इस त्रिसुत्री मुद्दे को लेकर चुमाइ मैदान में उतरकर जनता का विश्वास संपादन कर जीत हासिल की और फिर अच्छे विचारों के साथ विकासात्मक काम किये.इस चुनाव में काँग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आज 1 अक्तुबर को विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में बुलढाणा शहर में रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी भवन पहोंची जिसे काँग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित किया.इस समय मंच पर राष्ट्रवादी के डॉ. राजेंद्र शिंगणे,नरेश शेलके,डी.एस.लहाने,टी.डी. अंभोरे,काँग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल बोन्द्रे,शाम उमालकर,मुखत्यारसिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.पश्चात सपकाल तहसील कार्यालय पहोंचे और अपना नामंकन पत्र डॉ. राजेंद्र शिंगणे,शाम उमालकर, मुखत्यारसिंह राजपूत,राहुल बोन्द्रे व पत्नी मृणालिनी सपकाल की उपस्तिथि में दाखिल किया है.
Post a Comment