गिरडा के जंगल मे दफनाए कुत्तों को बाहर निकाल कर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम


बुलढाणा - 9 सितंबर
बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम गिरडा के जंगल में 80 से 90 मृत कुत्तों के शव पाए जाने के बाद वनविभाग ने पंचनामा  कर सभी कुत्तों को दफना दिया था किंतु पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुत्तों की मौत का कारण पता लगाने के लिए दफनाए हुए कुत्तों को बाहर निकालकर घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया है.
   
बता दे कि, बुलढाणा शहर से 15 किमी की दूरी पर अजंता पर्वत श्रृंखला से सटकर गिरडा ये गांव बसा हुआ है जिसके पास घना जंगल और पहाड़ी है. गुरुवार 5 सितंबर की रात में अज्ञात व्यक्ति ने किसी वाहन में 80 से 90 मृत कुत्ते लाद कर जंगल से हो कर गुज़रनेवाले मार्ग के बाजू में फेंक दिया था. अगले दिन 6 सितंबर को गांव के कुछ लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में मृत कुत्ते देख कर यह बात अन्य ग्रामस्थो को भी बताई जिससे गांववासियों में खलबली मच गई. इस घटना की सूचना वनविभाग को दिए जाने पर वनकर्मी पी.एम. नारखेड़े,के.एन.तराल सहित घटना स्थल पर पहोंचे और पंचनामा करने के बाद जेसीबी की मदद से गड्डा कर सभी कुत्तों को दफना दिया ताकि मार्ग से गुज़रनेवाले लोग और वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत परिणाम ना हो.अनुमान लगाया जा रहा है कि इन कुत्तों को जहरिली दवाई देकर मारा गया है. जिनमें कुछ पिल्लों का भी समावेश है. इन कुत्तों में कुछ कुत्तों के पैर बंधे हुए थे तथा 3-4 कुत्ते जिंदा भी थे जिन पर उपचार कर उन्हें छोड दिया गया. इसी मामले में वनरक्षक के.एन. तराल की शिकायत पर बुलडाणा ग्रामीण पुलिस थाने में 8 सितंबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनिमल क्रुएल्टी एक्ट 1960 की विविध धारा और भादवी की धारा 429, 34 तथा महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 119 के तहत अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.आज जांच अधिकारी शरद चोपडे,कांस्टेबल संजय वराडे,आरएफओ गणेश टेकाले,वनरक्षक पी.एम.नारखेड़े घटनास्थल पर पहोंचे जहां दफनाए हुए 6 कुत्तों का पाडली पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. डीगांबर जुंदले ने स्पॉट पोस्टमार्टम किया और कुत्तों के महत्वपूर्ण कुछ आंतरिक आंग को विसरा के लिए अमरावती लैब को भेजा जाएगा.अब तक की जांच में कोई ठोस बात सामने नही आई है.ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मराठवाड़ा के किसी शहर में ये विष प्रयोग किया गया है और इन मृत कुत्तों को मराठवाड़ा की सीमा से सटे बुलढाणा जिले के गिरडा जंगल मे ला कर फेंक दिया गया.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget