शहज़ाद खान बने एमआयएम के बुलढाणा जिलाध्यक्ष,एमआयएम उतारेंगी सातों विधानसभा में अपने प्रत्याशी

बुलढाणा - 11 सितंबर
महाराष्ट्र में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजकिय दल काम पर लग गए है.राज्य में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआयएमआयएम की वंचित बहुजन आघाडी से युति थी किंतु सीटों के बंटवारे को लेकर इन दोनों में अंदरूनी रूप से खींचतान चल रही थी जिस से कोई ठोस निर्णय नही होनेवाला इस बात को समझते हुए एमआयएम काम से लग गई थी.बुलढाणा जिले में एमआयएम के कई नगरसेवक है तथा युवावर्ग भी जुड़ा है किंतु जिलाध्यक्ष पद खाली था जिसके कारण पार्टी के कार्यकर्ता उचित निर्णय नही ले पाते थे.ऐसे में 8 सितंबर को अमरावती में विदर्भ के कुछ जिलों की मीटिंग का आयोजन किया गया था और इसी बैठक में विदर्भ अध्यक्ष अ.नाज़िम ने बुलढाणा जिलाध्यक्ष पद पर मलकापुर के पार्षद शहज़ाद खान सलीम खान की नियक्ति की घोषणा पत्र सौंप कर की है.नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शहज़ाद खान ने अपनी नियुक्ति का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देते हुए कहा कि,आगामी विधानसभा चुनाव में बुलढाणा जिले के सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी अपने दम पर प्रत्याशी उतारकर अपनी ताकत दिखाएगी.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget