बुलढाणा - 29 सितंबर
महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ हो गई है.आज काँग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से राज्य के 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का अधिकृत रूप से एलान किया गया है.हालांकि काँग्रेस छोड़ कर अब तक अन्य किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नही की है.घोषित 51 नामो में बुलढाणा जिले के 2 ही निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा की गई है जिसमें बुलढाणा के विद्यमान विधायक हर्षवर्धन सपकाल तथा मेहकर से एड.अनंत वानखेडे का समावेश है.चिखली के विद्यमान विधायक व काँग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल बोन्द्रे का नाम इस पहेली सूची में नही आने के कारण कई प्रकार की चर्चाएं जिले में हो रही है.
महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ हो गई है.आज काँग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से राज्य के 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का अधिकृत रूप से एलान किया गया है.हालांकि काँग्रेस छोड़ कर अब तक अन्य किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नही की है.घोषित 51 नामो में बुलढाणा जिले के 2 ही निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा की गई है जिसमें बुलढाणा के विद्यमान विधायक हर्षवर्धन सपकाल तथा मेहकर से एड.अनंत वानखेडे का समावेश है.चिखली के विद्यमान विधायक व काँग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल बोन्द्रे का नाम इस पहेली सूची में नही आने के कारण कई प्रकार की चर्चाएं जिले में हो रही है.
Post a Comment