बुलढाणा - 25 सितंबर
बुलढाणा जिले की चिखली विधानसभा से 2 बार काँग्रेस विधायक व काँग्रेस के बुलढाणा जिलाध्यक्ष राहुल बोन्द्रे भाजपा में प्रवेश लेने जा रहे है,,ऐसी ये खबर सोशल मीडिया के माध्यम से चिखली में फैलते ही भाजपा के जुने कार्यक्रता रास्ते पर उतर आए है.विधायक बोन्द्रे को भाजपा में ना लिया जाए,इस मांग को ले कर चिखली के शिवाजी चौक में आंदोलन किया गया.इस समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रतापसिंह राजपूत ने कहा कि,कार्यकर्ता इस लिए नाराज़ है कि,जिस कांग्रेस के विधायक ने पंतप्रधान नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है उसे पक्ष में प्रवेश देकर उम्मीदवारी देना उचित नही है.भाजपा में मेगा भरती हो रही है ऐसे में यदि कांग्रेस विधायक भाजपा में प्रवेश लेते है तो हमे कोई आपत्ति भी नही किंतु उन्हें प्रत्याशी ना बनाया जाए,ऐसी इच्छा भी उन्होंने सभी आंदोलन कर रहे भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ओर से कहा है.बता दे कि चिखली से भाजपा की ओर से चुनाव लडने के लिए जिला परिषद सभापति श्रीमती श्वेताताई महाले, एड.विजय कोठारी,सुरेशअप्पा खबूतरे आदि इच्छुक है.विधायक बोन्द्रे के इस राजकीय दांव ने स्थानिक भाजपा के खेमे में खलबली मचा दी है.
मेरी बदनामी के लिए भाजपा का गेम प्लान!विधायक बोन्द्रे
पिछले 4 महीने से चर्चा कर रहे हैं ये लोग,ये भाजपा का ही गेम प्लान है मुझे जबरदस्ती बदनाम करने का,अपना ऐसा कोई इरादा नही है,अपन पार्टी में ही है,पार्टी के ही है और पार्टी के ही रहेंगे,ये क्लियर अपना स्टैंड है, ऐसा विधायक राहुल बोन्द्रे ने फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्त किया है.
Post a Comment