हिंस्र प्राणी के हमले में 14 भेड के बच्चों की मौत.

बुलढाणा - 27 अगस्त
खेत स्थित गोठे में मौजूद भेड के बच्चों पर हिंस्र प्राणी के हमले में 14 बच्चों की मौत हो गई है जिसमे भेडपाल का नुकसान हो गया है.ये घटना कल 26 अगस्त को दिन में दोपहर के समय घटी है जिस से अतराफ़ के किसान मे भय का माहौल है.
       बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम देवलघाट निवासी भेडपाल नामदेव आनंदा सुसर का अफजलपुर वाडी परिक्षेत्र में खेत है.इसी खेत मे अपनी बकरियां और भेडों को रखते है.इन पशुओं की सुरक्षा के लिए बड़े मैदान में टीन लगाए गए है ताकि जंगली जानवरों से भेड बकरियां सुरक्षित रहे सके.कल 26 अगस्त को सभी भेड बकरियां जंगल में गई हुई थी उस समय भेड के बच्चे खेत मे ही थे.अनुमान लगाया जा रहा है कि,दोपहर के समय हिंस्र प्राणी लकड़बग्घा सुरक्षा कवच लांघ कर अंदर घुस आया और उसने 14 भेड के बच्चों को मार दिया.शाम को ये घटना उजागर हुई.इस की सूचना वनविभाग को दिए जाने के बाद आज वनपाल राहुल चौहान ने घटनास्थल पर पहोंच कर पंचनामा किया.भेड़पाल का करीब 35 हज़ार का रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget