चीन के बाद भारत में भी कोरोना के मरीज़ मिलने के बाद शासन अनेक प्रकार की उपाययोजना करने में जुटा हुआ है और उन सभी स्थानों को बंद किये जा रहे हैं बडी संख्या में भीड जमा होती है.बुलढाणा जिले के शेगांव स्थित गजानन महाराज के मंदिर के बाद अब सैलानी की दरगाह की दर्शन सुविधा को भी बंद करने का निर्देश जिलाधीश द्वारा निर्गमित करते हुए सैलानी बाबा अस्थाई समिति ने आज 17 मार्च को दोपहर के बाद दरगाह को बंद कर दिया है.
बुलढाणा तहसिल के ग्राम पिंपलगांवगांव सराय के पास सैलानी बाबा की दरगाह है जहां देशभर से हज़ारों भक्त आते है.हर साल होलिका दहन से सैलानी बाबा के उर्स का आरंभ होता है जिसमे लाखों भाविक देश के कोने कोने से सैलानी में आते किंतु इस साल कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन ने इस यात्रा को स्थगित कर दिया जिसके चलते सैलानी में जलाई जानेवाली नारियलों को होली भी नही जलाई गई जबकि मुजावर परिवार ने जनता के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए प्रशासन की मदद के लिए अपनी वर्षों की परंपरा को तोड कर दरगाह पर सादगी से 13 मार्च को संदल चढाया.सैलानी में भावीकों का आना शुरू ही है.कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की दृष्टि से बुलढाणा जिलाधिकारी श्रीमती सुमन चंद्रा रावत ने सैलानी दरगाह की दर्शन सुविधा व दरगाह से सटी फूल की दुकानें आगामी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश आज 17 मार्च को जारी किया है.जिसके बाद सैलानी बाबा अस्थाई समिति ने आज से दरगाह को दर्शन के लिए बंद कर दिया है.बता दे कि शेगांव संस्थान ने भी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भक्तों के मंदिर में आने पर रोक लगा दी है.
Post a Comment