आखिर बुलढाणा अन्न व औषध विभाग के 2 अधिकारी निलंबित,पालकमंत्री डॉ.शिंगणे ने मामले को लिया था गंभीरता से.

बुलढाणा - 17 मार्च
बुलढाणा के अन्न व औषध प्रशासन विभाग में कार्यरत दो विवादित अधिकारियों को आखिर एक आदेश के तहत निलंबित कर दिया है.इन दोनों अधिकारियों पर अनेक प्रकार के आरोप लगे हुए थे जिसकी जांच अन्न व औषध प्रशासन मंत्री डॉ.राजेंद्र शिंगणे के निर्देश पर की गई थी जिसमें वे दोषी पाए गए.
    बुलढाणा में बस स्टैंड के सामने प्रशासकीय इमारत में अन्न व औषध प्रशासन विभाग का कार्यालय है जो पिछले कुछ महीनों से जिले में की गई अवैध गुटको की कार्रवाई को लेकर संदेह के घेरे में था.जिले भर में कार्रवाई के बाद जप्त किया गया गुटका इसी कार्यालय में लाकर रखा जाता था किंतु दो बार जप्त गुटका चोरी होने का मामला पुलिस तक जा पहुंचा था.अन्न व प्रशासन मंत्री का पदभार डॉ राजेंद्र शिंगणे को मिलने के बाद उन तक भी अन्न विभाग की कई शिकायतें पहुंची थी तब अचानक डॉ.शिंगणे ने प्रशासकिय इमारत में पहुंचकर कार्यालय का मुआयना किया तब उन्हें भी कुछ गड़बड़ी नजर आई तब डॉ.शिंगणे ने जप्त किए गए गुटके की जांच के निर्देश स्थानिक पुलिस को दिए थे. पुलिस ने जांच कर अंतिम रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद बुलढाणा में कार्यरत सहायक आयुक्त अ.रा.राठोड व अन्न सुरक्षा अधिकारी नितिन नवलकर को अपने कर्तव्य में दोषी पाए जाने के कारण इन दोनों को राज्य आयक्त अन्न व औषध प्रशासन अरुण उन्हाले द्वारा 13 मार्च को
 जारी आदेश के तहत निलंबित कर दिया गया है.निलंबन काल मे दोनों का मुख्यालय मुंबई दिया गया है.
Tags

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget