बुलढाणा - 5 मार्च (कासिम शेख)
चीन के बाद भारत में भी कोरोना के कुछ मरीज पाए गए हैं. यह बीमारी संक्रमण है जो भीड़भाड़ के कारण फैलने के खतरे की भांपते हुए प्रशासन ने बुलढाणा जिले की विश्वविख्यात सैलानी बाबा की यात्रा को रद्द कीये जाने के निर्णय की पृष्ठी बुलढाणा जिलाधीश कार्यालय ने की है.
बुलढाणा से 25 किलोमीटर दूर पीपलगांव सराय ग्राम पंचायत की हद में हाजी अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा की दरगाह है.हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल इस उर्स का आरंभ होलिका दहन से होता है तथा होली दहन के पांचवे दिन मजार ए शरीफ पर पारंपरिक रूप से मुजावरों के हाथों दर्ग्याह पर संदल चढ़ाया जाता है.होलिका दहन और संदल यह दो इस यात्रा के महत्वपूर्ण अंग है जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में सर्वधर्मीय भक्त यहां पहुंचते हैं.आगामी 9 मार्च को
होलिकादहन से ये यात्रा आरंभ होनेवाली थी तथा 13 मार्च को संदल निकाला जाना था. इस साल चीन में कोरोना नामक बीमारी से हाहाकार मचा हुआ है तथा भारत में भी इस बीमारी के मरीज पाए गए हैं. यह बीमारी फैलने वाली है तथा सैलानी में जुटनेवाली लाखों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने केंद्र व राज्य शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया है कि सैलानी यात्रा को रद्द कर दिया जाए. भले ही प्रशासन ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया किंतु अन्य राज्यों से यहां आनेवाले भावीकों तक यात्रा रद्द करने का प्रशासन का यह निर्णय कैसे पहुंचेगा? यहां आने वाली भीड़ को प्रशासन किस तरह से रोक पाएगा? यह सवाल भी बड़ा महत्वपूर्ण है.सैलानी बाबा की भक्ति और आस्था की में डूबे भक्त हर साल दरगाह पर अपनी उपस्थिति दर्शाते हैं तथा इस साल प्रशासन का निर्णय उन्हें यहां आने से रोक पाता है या नही ये तो समय बतायेगा.इस यात्रा के उतपन्न पर निर्भर अनेक व्यवसायिक भी प्रशासन के निर्णय से परेशान हैं जिन्होंने इस यात्रा की पूरी तैयारी कर रखी है किंतु प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है.
Post a Comment