बुलढाणा - 6 अक्तुबर
बुलढाणा जिले के कई स्थानों पर आज दोपहर के समय ज़ोरदार हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है.हाथ आनेवाली फसल इस आसमानी संकट की भेंट चढ गई है.
बुलढाणा तहसील के ग्राम नांदराकोली,सागवन,अजीसपुर, खुपगांव,रोईखेड़ आदि परिक्षेत्र में आज ज़ोरदार हवा के साथ भारी बारिश का आगमन हुआ और फिर करीब 10 से 15 मिनिट तक ओलावृष्टि हुई है. तूफानी हवा के कारण अनेक पेढ भी गिरे है.इन दिनों सोयाबीन की फसल पक कर तैयार है किंतु कल और आज हुई तेज़ बारिश से किसानों की सोयाबीन,उडद,मूंग,तुअर सहित सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
*कोट*
बुलढाणा तहसील के नांदराकोली,सागवन,
अजीसपुर,खुपगांव,रोईखेड़ आदि इलाकों में तेज़ बारिश व ओलावृष्टि होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्व विभाग व कृषि विभाग संयुक्त रूप से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी. संतोष शिंदे तहसीलदार,बुलढाणा
बुलढाणा जिले के कई स्थानों पर आज दोपहर के समय ज़ोरदार हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है.हाथ आनेवाली फसल इस आसमानी संकट की भेंट चढ गई है.
बुलढाणा तहसील के ग्राम नांदराकोली,सागवन,अजीसपुर, खुपगांव,रोईखेड़ आदि परिक्षेत्र में आज ज़ोरदार हवा के साथ भारी बारिश का आगमन हुआ और फिर करीब 10 से 15 मिनिट तक ओलावृष्टि हुई है. तूफानी हवा के कारण अनेक पेढ भी गिरे है.इन दिनों सोयाबीन की फसल पक कर तैयार है किंतु कल और आज हुई तेज़ बारिश से किसानों की सोयाबीन,उडद,मूंग,तुअर सहित सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
*कोट*
बुलढाणा तहसील के नांदराकोली,सागवन,
अजीसपुर,खुपगांव,रोईखेड़ आदि इलाकों में तेज़ बारिश व ओलावृष्टि होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्व विभाग व कृषि विभाग संयुक्त रूप से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी. संतोष शिंदे तहसीलदार,बुलढाणा
Post a Comment