बुलढाणा कलेक्टर के बंगले पर ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले 4 पुलिस कर्मी निलंबित

बुलढाणा - 5 अक्तुबर
सरकारी कर्मी को कब अपनी गलती का खमियाज़ा भुगतना पड़ सकता है ये कहना मुश्किल ही है.अपने कर्तव्य में कुसूरवार पाए जाने पर 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किए जाने की खबर बुलढाणा के पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है.
      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिलाधीश श्रीमती डॉ. निरुपमा डांगे के बंगले पर पुलिस कर्मियों को बतौर गार्ड तैनात किया जाता है.इस ड्यूटी की ज़िम्मेदारी पुलिस मुख्यालय में आरक्षित पुलिस कर्मियों को दी जाती है.बुलढाणा जिलाधीश के बंगले पर ड्यूटी लगाई जाने के बाद भी गैरहाजिर पाए गए थे.अपनी शासकीय सेवा में लापरवाही बरतने के कारण बुलढाणा एसपी डॉ. दिलीप भुजबल पाटिल ने कल एक आदेश के तहत 4 पुलिस कर्मी ताराचंद पवार,अजय माने, संदीप उकडे तथा ज्ञानोबा सोसे को निलंबित कर दिया है.किसी अधिकारी के सरकारी बंगले पर सेवा में कुसूरवार पाए जाने पर एक साथ 4 पुलिस कर्मियों को निलंबीत किए जाने की कार्रवाई पहेली बार होने की चर्चा पुलिस महकमे में हो रही है.
      निलंबन की इस कार्रवाई की सत्यता जांचने के लिए जब बुलढाणा एसपी डॉ.दिलीप भुजबल पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किये जाने की पृष्ठी की है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget