90 कुत्तों की हत्या के आरोप में पुलिस ने भोकरदन के 5 लोगों को किया गिरफ्तार,नगर परिषद द्वारा चलाई गई थी कुत्ते पकड़ने की मुहिम
बुलढाणा - 12 सितंबर विगत 6 सितंबर को गिराडा जंगल में 80 से 90 मृत कुत्ते पाए जाने के बाद बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने के बाद 11 सितंबर को पुलिस ने जालना जिले के भोकरदन शहर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो इन कुत्तों की मौत के कुसूरवार बताए जा रहे हैं.
घटना इस प्रकार है कि, बुलढाणा तहसील अंतर्गत की ग्राम गिरडा के पास अजंता पर्वत श्रृंखला है जहां घना जंगल और पहाड़ी है. गुरुवार 5 सितंबर की रात में किसी अज्ञात ने वाहन में 80 से 90 मृत कुत्तों को लाद कर जंगल से हो कर गुज़रनेवाले गिरडा-सवलदबारा मार्ग के बाजू में फेंक दिया था. अगले दिन 6 सितंबर को गांव के कुछ लोगों को बदबू आने पर उन्हें इतनी बड़ी संख्या में मृत कुत्ते दिखाई दिए. इस घटना की सूचना वनविभाग को दिए जाने पर वनकर्मी नारखेड़े व तराल सहित पुलिस पाटिल घटना स्थल पर पहोंचे और पंचनामा करने के बाद कुत्तों को ज़मीन में दफना दिया था.इन कुत्तों के पैर मुंह बंधे हुए थे तथा 3-4 कुत्ते जिंदा भी थे जिन पर उपचार कर उन्हें छोड दिया गया. इसी मामले में वनरक्षक के.एन. तराल की शिकायत पर बुलडाणा ग्रामीण पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनिमल क्रुएल्टी एक्ट 1960 की विविध धारा और भादवी की धारा 429, 34 तथा महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 119 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने कुत्तों की मौत का कारण जानने के लिए 9 सितंबर को दफनाए हुए कुत्ते बाहर निकाल कर उनका पोस्मार्टम करवाया और "विसरा" जांच के लिए अमरावती की फॉरेंसिक लेब में भेज दिया.
पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई थी तब पता चला कि,बुलढाणा जिले की सीमा से सटे मराठवाडा के जालना जिले के भोकरदन शहर में नगर पालिका द्वारा कुत्ते पकडने की मुहिम चलाई गई थी पश्चात ज़रूरी मालूमात जुटाने के बाद बुलढाणा ग्रामी के थानेदार मनसूब सातदिवे,सहित पुलिस कर्मी शरद चोपडे, संजय वराडे,संदीप मिसाल व चालक विलास पवार आदि कल 11 सितंबर को भोकरदन पहोंचे जहां से उन्होंने आरोपी वाहन चालक सिद्धेश्वर नामदेव गायकवाड(28),शेख सलीम शेख शौकत(34),मजदूर अनिल वसंत गायकवाड (29),संतोष सीताराम गायकवाड (38) इन चारों को गिरफ्तार किया जबकि कुत्ते पकड़नेवाले ठेकेदार विष्णु सूर्यभान गायकवाड (34) ने बुलढाणा थाने में पहूंचकर आज 12 सितंबर को आत्मसमर्पण किया.प्राथमिक जांच में पता चला कि,भोकरदन में इन आरोपियों द्वारा कुत्तों को फांसे से पकड़ने के बाद उनके पैर और मुंह बांध दिए जाते थे ताकि कुत्ते भोंक ना पाए और इन्हें नगर पालिका के कचरा उठाने के 2 लोडिंग रिक्शा में डाल दिया जाता था.वाहन छोटे होने के कारण एक पर एक कुत्ते भरे जाने से उनकी दम घुटने से मौत हो गई जिन्हें फिर गिरडा के जंगल मे रात के समय ला कर फेंक दिया गया था.पांचो आरोपियों को बुलढाणा कोर्ट में आज पेश किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.अब देखना ये है कि,इस मामले में भोकरदन नगर परिषद के अधिकारी-कर्मी आरोपी बनते है या नही? मामले की अधिक जांच में पुलिस जुटी हुई है.
Post a Comment