नाबालिग बालीका के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार,बुलढाणा जिले के धाड थाने में अपराध दर्ज

बुलढाणा- 22 अगस्त:-तहसील अंतर्गत के ग्राम धाड निवासी 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 5 युवकों द्वारा सामुहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पीड़ित की शिकायत पर धाड पुलिस थाने में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
     प्राप्त जानकारी के अनुसार धाड की रहनेवाली 14 वर्षीय बालीका मेहकर किसी रिश्तेदार के घर गई थी जो 20 अगस्त को मेहकर से निकल कर रात 8 बजे के करीब धाड के बस अड्डे पर पहोंची तब धाड के ही 5 आरोपियों ने बालीका का अपहरण कर उसे अपने साथ जबरदस्ती उठाकर जालना जिले के जाफराबाद ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.21 अगस्त की सुबह तड़के 4 बजे के करीब जाफराबाद पुलिस के कुछ कर्मी रात्रि गश्त पर थे तब उन्हें पांचो आरोपियों के साथ एक बालीका नज़र आई जिनसे पूछताछ में वे समाधान कारक उत्तर नही दे पाए.सभी युवक एक समाज के और बालीका दूसरे सामज की होने के कारण जाफराबाद पुलिस को मामला कुछ गडबड नज़र आने पर इसकी सूचना धाड पुलिस को दी गई,धाड पुलिस जाफराबाद पहुचकर बालीका को ले आई.अधिक पूछताछ में बालीका ने  बलात्कार किए जाने की पृष्ठी की.धाड थाने में पीडिता की शिकायत पर धाड निवासी पांचो आरोपियों के खिलाफ अपहरण,बलात्कार की भादवी की धारा 363,376 (ड) तथा पोक्सो कानून के तहत 21 अगस्त को अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी गणेश उमेश जाधव (22),शुभम जीवन पांडे (21),राहुल गजानन लोखंडे (22) को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य 2 आरोपी फरार है.पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज बुलढाणा कोर्ट में पेश किया जिन्हें 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.फरार 2 आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है,ऐसी जानकारी बुलढाणा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले ने दी है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget