बुलढाणा जिले के मेहकर शहर में आज 8 अगस्त को कोरोना के 6 पॉज़िटिव मरीज़ मिले है जिसमें मेहकर पुलीस स्टेशन के थानेदार व 3 कर्मियों का समावेश है. जिसके बाद पुलिस स्टेशन को सिनिटीइज़ कर यहां आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेहकर पुलीस स्टेशन का कामकाज अब जानेफल पुलीस स्टेशन से किया जाएगाह.शहर के शिवाजी नगर के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने से उस परिसर को सील कर दिया है. साथ ही एक 70 साल की वृद्ध महिला को भी कोरोना का संक्रमण हुआ है.
Post a Comment