राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के बुलढाणा जिला कार्याध्यक्ष राजू भोंगल का वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश

बुलढाणा- 2 अक्तुबर
बुलढाणा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्याध्यक्ष संगीतराव भोंगल उर्फ राजू भोंगल ने आज 2 अक्तुबर को एड. बालासाहेब आंबेडकर की उपस्तिथि में जाहिर प्रवेश लिया है.
     बुलढाणा भौगोलिक रूप से घाट के ऊपर और घाट के नीचे इन दो भागों में विभाजित है.राष्ट्रवादी के बुलढाणा जिले के नेता डॉ. राजेंद्र शिंगणे के करीबी समझे जानेवाले राजू भोंगल पर उन्हें बडा विश्वास था इसी लिए राजू भोंगल को जिला परिषद का उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी के जिला कार्याध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई थी. राजू भोंगल घाट कद नीचे के संग्रामपुर तहसील के निवासी है जहां पर भाजपा के डॉ. संजय कुटे पिछले 3 टर्म से विधायक चुने जा रहे है.ये सीट कांग्रेस-राष्ट्रवादी गंठबंधन से काँग्रेस को जाने के बाद कांग्रेस ने श्रीमत स्वाति वाकेकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया इसी से नाराज़ राजू भोंगल ने आज एड.बालासाहेब आंबेडकर के हातों पक्ष का दुपट्टा पहन कर वंचित आघाडी में प्रवेश कर लिया है.इस समय भारिप के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सोनुने सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
      हालांकि वंचित आघाडी की तरफ से शरद बनकर को जलगाँव जा. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जा चुका है.ये उम्मीदवार बदला भी जा सकता है ऐसी चर्चा आज के इस समीकरण को देखते हुए की जा रही है किंतु नया प्रत्याशी कौन रहेगा? ये कहे पाना फिलहाल संभव नही है.

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget